भारत की टेलिकॉम दुनिया में Reliance Jio और Bharti Airtel दोनों ही बड़े खिलाड़ी हैं। दोनों ही अपने यूज़र्स के लिए बेहतरीन OTT packs के साथ, कुछ ज़्यादा डाटा के साथ, कई तरह के प्लान ऑफर करती हैं। लेकिन आज के समय में यूजर्स ऐसे प्लान्स की तलाश करते हैं जो कम बजट में ज़्यादा वैल्यू दें। और Jio vs Airtel, ये दोनों ही कंपनियां अपने अपने यूज़र्स के लिए ₹500 से कम कीमत में कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करती हैं, जिनमें आपको अच्छी सुविधाएं मिल सकती हैं।
आज के समय में चाहे वो best prepaid recharge plans under 500 हों, या 5G data plans with OTT benefits, दोनों कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए कई विकल्प दे रही हैं। लेकिन सवाल ये है कि ₹500 से कम में Jio vs Airtel prepaid comparison में कौन ज़्यादा फायदे देता है? आइए इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं –
ये पढ़ें: iPhone लेने का सही टाइम यही है, Amazon सेल में iPhone 15 है सबसे ‘वैल्यू फॉर मनी’ डील
Jio के ₹500 से कम वाले पॉपुलर प्लान
- ₹399 प्लान – 28 दिन की वैलिडिटी, रोज़ 2.5GB डाटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग। साथ में JioCinema, JioTV, JioCloud स्टोरेज और फ्लाइट डिस्काउंट ऑफर।
- ₹445 प्लान – बिंज-वॉचिंग के लिए बढ़िया! रोज़ 2GB डाटा, 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और SonyLIV, ZEE5, Discovery+, SunNXT और FanCode जैसे OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस।
- ₹448 प्लान – 28 दिन की वैलिडिटी, 2GB डाटा डेली और 12 OTT ऐप्स का एक्सेस। उन लोगों के लिए सही जो डाटा और एंटरटेनमेंट दोनों चाहते हैं।

Airtel के ₹500 से कम वाले बेस्ट प्लान्स
- ₹429 प्लान – एक महीने की वैलिडिटी, 2.5GB डाटा रोज़, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग। एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी मिलता है।
- ₹449 प्लान – 28 दिन के लिए रोज़ 3GB डाटा और अनलिमिटेड 5G। साथ में JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन और Google One पर 30GB क्लाउड स्टोरेज।
- ₹489 प्लान – लंबी वैलिडिटी चाहने वालों के लिए बेस्ट। 77 दिन के लिए 6GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग। हल्के यूजर्स के लिए वैल्यू-फॉर-मनी।
किसे चुनें?
अगर आपका फोकस OTT एंटरटेनमेंट पर है तो Jio का ₹445 या ₹448 प्लान बेहतर है। वहीँ अगर आप 5G डाटा और ज़्यादा डेली लिमिट चाहते हैं तो Airtel का ₹449 प्लान सबसे स्मार्ट विकल्प होगा। लेकिन अगर आपकी पार्थमिकता लंबी वैलिडिटी के साथ संतुलित इस्तेमाल है, तो आप Airtel का ₹489 प्लान, जिसकी अवधि 77 दिन की है, चुन सकते हैं।
कुल मिलाकर अगर आप एंटरटेनमेंट लवर हैं तो Jio आपको ज़्यादा फायदा देगा। लेकिन अगर आप ज़्यादा डाटा स्पीड और 5G एक्सपीरियंस चाहते हैं तो Airtel के प्लान बेहतर साबित हो सकते हैं। आख़िरकार, सही चुनाव आपके यूसेज पैटर्न पर निर्भर करता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।