भारत में डिजिटल सुरक्षा और कनेक्टिविटी को और आसान बनाने के मिशन पर, Reliance Jio ने India Mobile Congress (IMC) 2025 में अपना नया JioBharat Safety First Phone लॉन्च किया है। सिर्फ ₹799 से शुरू होने वाला ये फोन अब केवल कॉल करने के लिए नहीं, बल्कि पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए बना है।
ये पढ़ें: 7500mAh बैटरी और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ 35,000 तक की कीमत में लॉन्च हो सकता है ये फोन, स्पेक्स लीक
सस्ती कीमत में स्मार्ट सुरक्षा – JioBharat का नया अवतार
JioBharat फोन की Safety-First capability चार मुख्य खूबियों पर टिकी है – Location Monitoring, Usage Manager, Phone & Service Health, और Always Available मोड।
Location Monitoring से परिवार अपने प्रियजनों की लोकेशन पर नज़र रख सकते हैं। जबकि Usage Manager माता-पिता को यह तय करने देता है कि कौन कॉल या मैसेज कर सकता है।
इसका Phone Health फीचर फोन की बैटरी और नेटवर्क स्ट्रेंथ की जानकारी देता है ताकि कनेक्टिविटी कभी न टूटे। वहीं, Always Available मोड में सात दिन तक का बैटरी बैकअप मिलता है।

JioBharat Safety First Phone में JioThings app integration और JioBharat connectivity apps का सपोर्ट भी है, जिससे Android और iOS दोनों यूज़र्स आसानी से कई JioBharat डिवाइस एक साथ ट्रैक और मैनेज कर सकते हैं। साथ ही ये फीचर खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए real-time digital safety सुनिश्चित करता है।
ये फोन मॉनिटरिंग और यूसेज मैनेजमेंट टूल्स के साथ आता है, जिसकी बैटरी सात दिन तक चलती है। साथ ही ये JioThings app के ज़रिए Android और iOS दोनों तरह के डिवाइसों से इसे रिमोट ट्रैक और मैनेज किया जा सकता है।
Reliance Jio Infocomm के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी और जीवन आगे बढ़ रहे हैं, परिवार के हर सदस्य, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, को एक दूसरे से जुड़े रहने की ज़रूरत भी बढ़ती जा रही है।”
उन्होंने India Mobile Congress में बताया कि ये फोन अब केवल ₹100 में बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
ये पढ़ें: 8,000 से भी कम में 7000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ ये फोन
कीमत और उपलब्धता
₹799 से शुरू होने वाला JioBharat phone price in India इसे हर घर की पहुंच में लाता है। Jio digital safety phone अब हर परिवार को स्मार्ट, सुरक्षित और कनेक्टेड रखने के लिए तैयार है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।