JioHotstar आखिरकार लॉन्च हो गया है। अगर आप भूल गए हैं, तो याद दिला दें कि ये नया प्लेटफॉर्म नवंबर में हुई Viacom18 और Star India के पार्टनरशिप का ही नतीजा है। अब इस नए प्लैटफॉर्म पर आपको JioCinema और Disney+ Hotstar का सारा कंटेंट एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। इस नए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भारतीय शो और फिल्मों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो की बेहतरीन फिल्मों, टीवी शोज़ और लाइव स्पोर्ट्स भी उपलब्ध कराया जायेगा।
JioHotstar अब भारत के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन चुका है और इसके लॉन्च के साथ ही इस पर 3 लाख घंटे से भी ज़्यादा का मनोरंजन करने के लिए कंटेंट उपलब्ध है और दोनों के मिलाकर अब इस नए प्लैटफॉर्म के 50 करोड़ से अधिक यूज़र्स हैं।
JioHotstar में मिलेंगे ये नए प्लान
अब तक लोगों को JioCinema और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन अलग अलग लेना पड़ता था, लेकिन अब एक ही सब्क्रिप्शन में आप दोनों के सारे कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं। हालांकि अगर आपने पहले इनका सब्सक्रिप्शन लिया है, तो आप पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर सकते हैं। वहीं, नए यूज़र्स को तीन प्लानों का विकल्प मिलेगा – मोबाइल, सुपर और प्रीमियम।
1. मोबाइल प्लान
JioHotstar के दो प्लान सिर्फ मोबाइल यूज़र्स के लिए हैं। इनमें ₹149 रुपए का प्लान 3 महीने के लिए और ₹499 का 1 साल के लिए। इन दोनों में आप HD क्वॉलिटी में सारा कंटेंट देख सकते हैं, लेकिन सिर्फ मोबाइल पर। साथ ही इसमें विज्ञापन भी दिखेंगे। मोबाइल यूज़र्स के लिए बिना विज्ञापन के कोई प्लान नहीं है।
2. सुपर प्लान
सुपर प्लान में आप टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट किसी पर भी JioHotstar देख सकते हैं। इसमें भी दो प्लान हैं – ₹299 का 3 महीने और ₹899 का 1 साल के लिए। इस प्लान में फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन में कंटेंट देखा जा सकता है, लेकिन इसमें भी विज्ञापन के साथ। इस प्लान के साथ आप एक समय पर JioHotstar को दो स्क्रीन पर चला सकते हैं।

3. प्रीमियम प्लान
प्रीमियम प्लान के अंतर्गत आपको तीन विकल्प मिलते हैं, और इसमें विज्ञापन भी नहीं होंगे। इसका 1 महीने का सब्सक्रिप्शन ₹299 रुपए, तीन महीने का सब्सक्रिप्शन ₹499 रुपए और 1 साल का सब्सक्रिप्शन ₹1,499 रुपए का है। प्रीमियम प्लानों में आप इस प्लैटफॉर्म के कंटेंट को एक साथ 4K क्वॉलिटी में 4 डिवाइसों में चला सकते हैं। हालांकि लाइव कंटेंट में विज्ञापन आते रहेंगे)।
JioHotstar की खासियतें
- इस नए प्लेटफॉर्म पर 10 भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होगा।
- लोगों को अलग-अलग शैलियों की फिल्मों, टीवी शोज़, एनिमी (Anime), डॉक्यूमेंट्री और लाइव स्पोर्ट्स देखने को मिलेगा।
- अब इस पर आप एक साथ Disney, NBCUniversal, Peacock, Warner Bros, जैसे बड़े स्टूडियो के कंटेंट देख सकेंगे।
- IPL, WPL, ICC टूर्नामेंट समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स का 4K स्ट्रीमिंग सपोर्ट
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।