काफी समय से आपके कोई माइथोलॉजिकल फिल्म नहीं देखी है, तो आपको बता दें, कि जल्द ही OTT पर Kannappa फिल्म दस्तक देने वाली है, जिसे 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया था। हालांकि, अब ये हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगी, और इसमें भगवान शिव जी का किरदार Akshay Kumar निभा रहे हैं। आगे Kannappa OTT Release की तारीख और इससे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Googl Pixel 10 ऑफिशियल टीजर रिलीज, सिरीज़ अगले महीने की इस तारीख को भारत में मचाएगी धूम
Kannappa OTT Release: कब और कहां देखें?
हाल ही में 123Telugu द्वारा इससे संबंधित जानकारी साझा कि गई है, जानकारी के अनुसार इस फिल्म को 25 जुलाई, 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में लीड रोल में Vishnu Manchu नजर आने वाले हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन इतना खास नहीं था, लेकिन OTT पर आने के बाद फिल्म क्या धमाका करती है, ये उसके रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
Kannappa स्टार कास्ट
इस फिल्म में लीड रोल में Vishnu Manchu को लिया गया है, जो Thinnadu / Kannappa / Arjuna का किरदार निभा रहे है, इनके अतिरिक्त, कैमियो रोल में अन्य एक्टर्स को भी लिया गया है, जिनमें Mohanlal, Akshay Kumar, Prabhas, Kajal Aggarwal, Preity Mukhundhan, Mohan Babu, R. Sarathkumar, और Madhoo जैसे बड़े सितारें शामिल हैं।
Kannappa फिल्म की कहानी
ये फिल्म एक क्रूर आदिवासी योद्धा Thinnadu के जीवन को दर्शाती है, जो एक नास्तिक होता है, लेकिन फिल्म धीरे धीरे उसके जीवन में बदलाव होते जाते हैं, और वो नास्तिक से बदलते बदलते भगवान शिव के देवता वायुलिंग का बहुत बड़ा भक्त बन जाता है। ये एक माइथोलॉजिकल ड्रामा है। यदि आप भी भगवान शिव को मानते हैं, या उनकी पूजा करते हैं, तो ये फिल्म आपको काफी पसंद आएगी।
ये पढ़ें: Vivo के 6000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत गिरी, अब 10,000 से कम में उपलब्ध
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।