साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj’s Coolie) की फिल्म Coolie 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर काफी हाइप था और भले ही रिव्यूज़ मिले-जुले रहे हों, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अब दर्शकों की नज़रें Coolie OTT release पर टिकी हुई हैं।
ये पढ़ें: Comedian Zakir Khan ने NYC में बनाया रिकॉर्ड, आप भी घर बैठे देख सकते हैं उनके Top 5 OTT Specials
Coolie OTT Release कब और कहां होगा?
फिल्म के मेकर्स ने घोषणा कर दी है कि Rajnikanth’s Coolie OTT Release Prime Video पर होगा। हालांकि अभी इसकी तारीख सामने नहीं आयी है, लेकिन माना जा रहा है कि ये फिल्म सितंबर 2025 के अंत तक प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकती है। OTTplay Premium यूज़र्स भी टॉप-अप लेकर इसे देख सकेंगे। डिजिटल रिलीज़ के बाद भी ‘कुली’ से बड़ी व्यूअरशिप की उम्मीद की जा रही है।

फिल्म की कहानी ‘देवा’ (रजनीकांत) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दोस्त की मौत की तहकीकात करता है और एक खतरनाक स्मगलिंग सिंडिकेट से टकराता है। फिल्म में नागार्जुन (Nagarjuna), श्रुति हसन (Shruti Hassan), उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज (Satyaraj) जैसे सितारे शामिल हैं, वहीं आमिर खान (Aamir Khan) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने इस फिल्म में कैमियो किया है।
Coolie Box Office Collection Day
बड़े पर्दे पर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। पहले पांच दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ नेट इंडिया कलेक्शन को पार किया, वहीँ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है। हालांकि वीकेंड के बाद इस सोमवार से कमाई में गिरावट आई और इस दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया। इसके बावजूद ये 2025 की सबसे बड़ी तमिल हिट मानी जा रही है।
ये पढ़ें: बिना इंटरनेट भी Google Maps चलेगा ऐसे, ये Trick 90% यूज़र्स को नहीं पता
Lokesh Kanagaraj की अगली फिल्म में रजनीकांत के साथ दिखेंगे ये अभिनेता
lokesh kanagaraj coolie के बाद दर्शकों का फोकस डायरेक्टर की अगली फिल्म पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सबसे पहले Kaithi 2 पर काम करेंगे जिसमें कार्थी लीड रोल निभाएंगे। इसके बाद आमिर खान के साथ एक सुपरहीरो फिल्म की योजना है। वहीं चर्चा है कि लोकेश रजनीकांत और कमल हसन को 46 साल बाद फिर से एक साथ स्क्रीन पर ला सकते हैं। अगर यह सच हुआ तो ये तमिल सिनेमा का ऐतिहासिक पल होगा।
कुल मिलाकर, बॉक्स ऑफिस पर सफलता के बाद अब दर्शक Coolie OTT Release का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।