कभी लगता था कि “Made in India” बस एक टैग है, लेकिन अब वही टैग पूरी दुनिया में Apple की पहचान बन गया है। जी हां, Apple ने सिर्फ छह महीने में भारत से करीब $10 बिलियन (लगभग ₹88,700 करोड़) के iPhones बेच डाले हैं। इतना बड़ा एक्सपोर्ट रिकॉर्ड पहले कभी नहीं बना था। मतलब साफ है कि अब iPhone का दिल कैलिफोर्निया में नहीं, भारत में धड़कता है।
सितंबर 2025 की रिपोर्ट बताती है कि अकेले एक महीने में ही $1.25 बिलियन के iPhones विदेश भेजे गए। पिछले साल यही आंकड़ा था $490 मिलियन, यानि इस साल करीब 155% का उछाल देखने को मिला है। और दिलचस्प बात ये कि ऐसा तब हुआ जब भारत में iPhone 17 series की बिक्री भी धड़ाधड़ चल रही थी।
ये पढ़ें: अब बिना PIN होगी UPI पेमेंट, चेहरा और फिगरप्रिंट ही बनेंगे पासवर्ड
नए कारखानों ने बदली तस्वीर, भारत बना Apple का एक्सपोर्ट हब
अब बात करते हैं असली गेमचेंजर की, जो हैं भारत में Apple की फैक्ट्रियाँ। अप्रैल 2025 में Tata Electronics (Hosur) और Foxconn (Bengaluru) के दो नए प्लांट चालू हुए, और इसके साथ भारत में अब कुल 5 iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हो गई हैं।

इन यूनिट्स ने मिलकर Apple का प्रोडक्शन FY22 के $2 बिलियन से FY25 में $22 बिलियन तक पहुंचा दिया। इनमें से करीब $17.5 बिलियन के फोन्स एक्सपोर्ट किए गए हैं। कहने को तो “डिज़ाइन बाय Apple इन कैलिफोर्निया” लिखा रहता है, लेकिन अब “मैन्युफैक्चर्ड इन इंडिया” ही उसकी नई पहचान बन रहा है।
इस बार खास बात ये है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air, चारों मॉडल भारत में बने और लॉन्च के दिन से ही पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट हो रहे हैं। यानि अब Apple ने अपनी China Plus One strategy में भारत को पूरी तरह सेंटर स्टेज पर रख दिया है।
ये पढ़ें: बच्चों के लिए PAN Card क्यों जरूरी है और कैसे बनवाएं – जानिए पूरा Online Process
विदेशों में अभी भी iPhone Air करीब ₹92,000 में मिल जाता है, जबकि भारत में यही मॉडल लगभग ₹1,19,900 का है। लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब local production scale up होता जाएगा, तो आने वाले समय में iPhone prices in India भी नीचे आने लगेंगे। यानि जो लोग अब तक सोचते थे कि “iPhone कब सस्ता होगा?” उनके लिए खुशखबरी भी जल्दी ही आ सकती है।
कुल मिलाकर, भारत अब Apple का सिर्फ assembling hub नहीं, बल्कि ग्लोबल एक्सपोर्ट पॉवरहाउस बन चुका है। और अगर यही रफ्तार रही, तो वो दिन दूर नहीं जब हर चार में से एक iPhone भारत में बना होगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।