बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन तक धमाल मचाने और 325 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ अब OTT पर आ चुकी है। ये फिल्म सिर्फ एक सिनेमैटिक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि भारतीय पौराणिक कथाओं का ऐसा रूपांतरण है जिसे पहली बार बड़े पैमाने पर एनिमेशन के ज़रिए दुनिया के सामने पेश किया गया है। Ashwin Kumar की Mahavatar Narsimha OTT Release के साथ आप इसे अब अपने घरों की स्क्रीन पर भी देख सकते हैं।
Mahavatar Narsimha OTT Release
Netflix ने इसके डिजिटल राइट्स हासिल किए हैं और दर्शक इसे 19 सितंबर से हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं। IMDb पर 9.2 की रेटिंग हासिल करने वाली ये फिल्म दर्शकों के दिलों में पहले ही अपनी जगह बना चुकी है। अब OTT पर इसकी रिलीज़ से ये ग्लोबल ऑडियंस तक भी पहुंचेगी।
निर्देशक-लेखक अश्विन कुमार ने साफ किया है कि Mahavatar Narsimha महज़ एक फिल्म नहीं है। बल्कि इस फिल्म की शुरुआत के साथ उन्होंने सात फिल्मों की एपिक फ्रेंचाइजी का एलान भी किया है। उनका मानना है कि नरसिम्हा की कहानी को लंबे फॉर्मेट में बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सकता है। यही वजह है कि उन्होंने इस यूनिवर्स का पहला अध्याय इसी अवतार से खोला।

दिलचस्प बात ये है कि पूरी फ्रेंचाइजी एनिमेशन फॉर्मेट में ही बनेगी, लेकिन उसका कारण बच्चों तक इस फिल्म को पहुँचाना नहीं, बल्कि कुछ और भी है। अश्विन कुमार का कहना है कि ये माध्यम उन्हें क्रिएटिव फ्रीडम और टेक्नोलॉजी पर नए प्रयोग करने की आज़ादी देता है।
अगली कड़ी में निर्देशक महावतार परशुराम की कहानी पर काम शुरू करेंगे, जिसके 2027 में रिलीज़ होने की संभावना है। नरसिम्हा की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शकों की उम्मीदें इस सीरीज़ से और भी बढ़ गई हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।