Mahavtar Narsimha Movie Public review – हमारे पुराणों में भक्त प्रह्लाद की कहानी बेहद रोमांचक और सीख देने वाली है – एक मासूम भक्त और एक अत्याचारी असुर के बीच धर्म और अधर्म की टकराव की ये कथा भारतीय संस्कृति में सदियों से जीवित है, बस आज के समय में लोग इसे अपने बच्चों को बताना भूल गए हैं। भगवान ब्रह्मा से वरदान पाने के बाद हिरण्यकश्यप अजेय हो जाता है और देवता तक उससे भयभीत होकर अदृश्य हो जाते हैं। लेकिन उसका सामना करता है उसका ही पुत्र – प्रह्लाद, जिसकी भक्ति अडिग रहती है, चाहे उस पर कितने ही अत्याचार क्यों न हों।
ये पढ़ें: टॉम हॉलैंड की धमाकेदार वापसी! Spider-Man Brand New Day में होगा पुराना बदला और नई लड़ाई
इसी पौराणिक कथा को बेहद विस्तार, शानदार VFX और सिनेमाई भव्यता के साथ प्रस्तुत करती है Mahavtar Narsimha movie – एक एनिमेटेड फिल्म जो Shrimad Bhagavatam की मूल कथा पर आधारित है। Ashwin Kumar द्वारा निर्देशित, लिखित और संगीतबद्ध ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गई है। आइये देखते हैं कि इसे लेकर लोगों ने किस तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं…

लोगों ने बताया “Goosebumps देने वाली फिल्म”, VFX और Climax की खूब हुई तारीफ
Mahavtar Narsimha Movie Public reactions में फिल्म को काफी सराहा जा रहा है। लोग अपने Mahavtar Narsimha movie review में, खासकर इसके आखिरी 30 मिनट को “jaw-dropping” और “goosebumps-worthy” जैसे शब्दों के साथ लोगों ने बहुत बेहतरीन बताया है। अंत में जहां भगवान् नरसिंह का अवतरण दृश्य सचमुच स्क्रीन पर जीवंत हो उठता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे “India’s best animated mythological film” बताया है, और कहा कि ये फिल्म बच्चों को भारतीय संस्कृति और श्रद्धा की गहराई से जुड़ने का अवसर देती है।
कई दर्शकों का कहना है कि फिल्म का म्यूज़िक भी उतना ही प्रभावशाली है जितने इसके विज़ुअल्स। हालांकि कुछ लोगों ने महसूस किया कि बीच के कुछ हिस्से थोड़े खिंचे हुए हैं, लेकिन क्लाइमेक्स इसे पूरी तरह संतुलित कर देता है।
संवेदनशील दर्शकों के लिए कुछ दृश्य भारी पड़ सकते हैं?
निर्देशक आश्विन कुमार का ये प्रयास सीमित बजट में भी भव्य नज़र आता है। संगीत, स्क्रिप्ट और विजुअल इफेक्ट्स सब कुछ एक ही व्यक्ति द्वारा किया गया है, जो इसे एक समर्पित सृजन बनाता है। लेकिन इस फिल्म के कुछ दृश्यों को बहुत हिंसात्मक भी बताया गया है, लोगों का कहना है कि खासकर भगवान नरसिंह द्वारा हिरण्यकश्यप को मारने वाला सीन बेहद हिंसा भी दिखाता है। ये गलत नहीं है, लेकिन छोटे बच्चों के साथ इसे देखना हो तो सावधानी बरतें।
कुल मिलाकर, लोगों की प्रतिक्रियाओं से ये साफ़ है कि Mahavtar Narsimha एक ऐसी फिल्म है जो भगवान नरसिंह के अवतार को भावनात्मक, दृश्य और आध्यात्मिक रूप से लोगों के सामने पेश करती है। ये न सिर्फ एक पुरानी कथा का सिनेमाई अनुभव है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक माध्यम भी बन सकती है।