Edits By Instagram: Meta ने मंगलवार को आखिरकार सभी यूजर्स के लिए Edits एप को रोलआउट कर दिया है, और अब ये एप Google Play Store और App Store दोनों पर उपलब्ध है। एप को इंस्टाग्राम रील को एडिट करने के लिए बनाया गया है, जिसमें आप कई एडवांस्ड फीचर्स को यूज कर सकते हैं, और इसकी खास बात है, कि इसे यूज करना काफी आसान है। ये एप CapCut, InShot जैसे सभी वीडियो एडिटिंग एप्स को सीधे टक्कर देगा। आगे Edits एप के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Moto Tag से किसी भी चीज को ट्रैक करना होगा आसान, कल से इस कीमत पर होगा उपलब्ध
Edits एप के फीचर्स
- सिंगल फ्रेम प्रिसिजन के साथ वीडियो को एडिट किया जा सकता है।
- रिजॉल्यूशन के लिए कैमरा सेटिंग्स, फ्रेम रेट, और डायनामिक रेंज को एडजस्ट किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त अपग्रेडेड फ्लैश और जूम कंट्रोल भी मिलता है।
- यूजर्स AI एनीमेशन की सहायता से इमेजेस का उपयोग भी कर सकते हैं।
- यूजर्स इस एप की सहायता से वीडियो के बैकग्राउंड को भी चेंजर सकते हैं, हालांकि इसके लिए उन्हें ग्रीन स्क्रीन फीचर का उपयोग करना होगा।
- इसमें आपको कई प्रकार के फ़ॉन्ट्स, साउंड और वॉइस इफेक्ट्स, वीडियो फिल्टर, स्टिकर्स, और अन्य विजुअल एलिमेंट्स मिलेंगे।
- यूजर्स ऑडियो को एन्हांस कर पाएंगे, इसके साथ ही वीडियो से बैकग्राउंड नॉइस को भी हटाया जा सकता है।
- एप आपके वीडियो के लिए अपने आप ही कैप्शन भी जनरेट कर सकता है, और उसे आप कस्टमाइज भी कर पाएंगे।
Edits By Instagram में देख पाएंगे रील इनसाइट्स
इस एप में आपको वीडियो एडिट करने का ऑप्शन तो मिल ही रहा है, जिन वीडियो को आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाल सकते हैं। इन वीडियो में आपको किसी प्रकार का वॉटरमार्क नहीं मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, ये इंस्टाग्राम से कनेक्टेड है, और Edits के डैशबोर्ड पर आप अपनी रील के इनसाइट को भी देख सकते हैं, जिससे आप रील की परफॉरमेंस को ट्रैक कर पाएं। इसमें फॉलोवर्स, नॉन फॉलोवर्स द्वारा एंगेजमेंट, स्किप रेट जैसे कई मैट्रिक्स शामिल होंगे।
ये पढ़ें: Vivo T4 5G अल्टरनेटिव्स: समान कीमत में मिलेंगे बेहतर फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।