Motorola ने भारत में अपना नया Motorola Edge 70 लॉन्च कर दिया है, लेकिन ये फोन बाकियों से थोड़ा अलग है। जो चीज़ इसे अलग बनाती है, वो है इसका डिज़ाइन और AI का कॉम्बिनेशन, जिसे कंपनी ने साफ तौर पर फ्यूचर फोकस्ड यूज़र्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। ये फोन मिड-प्रीमियम सेगमेंट में एक नए विकल्प के तौर पर सामने आया है।

डिज़ाइन, डिस्प्ले और मज़बूती
अगर बात करें Motorola Edge 70 के डिज़ाइन की, तो इसकी सबसे बड़ी खासियत है, इसकी अल्ट्रा स्लिम 5.99mm बॉडी। इतना पतला होने के बावजूद फोन में 5000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है।
वहीँ डिस्प्ले की बात की जाए तो , ये फोन 6.7-इंच की 1.5K pOLED AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। ये स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i के साथ सुरक्षित भी है और बाकी चारों तरफ से इसमें मेटल फ्रेम है। कंपनी ने इसे IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया है, जो इसे स्टाइलिश होने के साथ ड्यूरेबल भी बनाती है। साथ ही मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के लिए इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिली है।
कैमरा, परफॉरमेंस
Motorola Edge 70 specifications में कैमरा सेटअप भी अच्छा दिया गया है। इसमें 50MP मुख्य कैमरा (OIS के साथ), 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा है। खास बात यह है कि फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं जो क्रिएटर और व्लॉगर के लिए काफी बेहतर फीचर साबित हो सकता है।
वहीँ परफॉरमेंस के लिए ये Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर, VC कूलिंग और 8GB LPDDR5X RAM (16GB तक virtual RAM support) से केस है।

Moto AI 2.0
Motorola Edge 70 AI features इस फोन का सबसे मज़बूत पॉइंट है। डेडिकेटेड AI की के साथ moto AI 2.0 मिलता है, जिसमें Next Move contextual suggestions, Catch Me Up 2.0, Pay Attention live transcription और AI Image Studio जैसे टूल्स शामिल हैं।
यूज़र motoAI, Copilot, Perplexity और Google Gemini में से अपनी प्रेफरेंस के हिसाब से AI असिस्टेंट चुन सकते हैं। ये फोन Android 16 पर चलता है और कंपनी ने इस पर 3 OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
Motorola Edge 70 price in India
अब बात करें Motorola Edge 70 price in India की, तो कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 29,999 रखी है (8GB RAM + 256GB स्टोरेज)। यह फोन PANTONE Lily Pad, Gadget Grey और Bronze Green colours में मिलेगा और 23 दिसंबर से Flipkart, motorola.in और offline stores पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































