अगर आप भी दिवाली पर अपने घर कार से जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये खबर आपको मुस्कुरा देगी। अब टोल प्लाज़ा पर “रिचार्ज खत्म” का झंझट नहीं रहेगा और न ही दोगुने चार्ज का डर! भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMCL) ने My FASTag App में ऐसा फीचर जोड़ा है, जिससे आपका FASTag बिना मैनुअल रिचार्ज के ऑटोमैटिक काम करेगा।
ये पढ़ें: Flipkart Diwali Sale में टूटी कीमत की दीवार – अब iPhone 16 पर ₹26,000 की बचत
क्या है My FASTag App?
यह ऐप IHMCL द्वारा डेवलप किया गया है और Google Play Store व Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है। इसे अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और यूज़र्स ने इसे 3.6 स्टार रेटिंग दी है।

कैसे काम करता है UPI AutoPay फीचर?
अब आपको Google Pay, PhonePe या Paytm से बार-बार FASTag रिचार्ज नहीं करना होगा। My FASTag App में नया UPI AutoPay विकल्प जोड़ा गया है। इसमें आप अपने बैंक खाते को FASTag से लिंक कर सकते हैं। जैसे ही आपका बैलेंस कम होगा, ऐप अपने आप आपके सेट किए गए लिमिट तक FASTag को रिचार्ज कर देगा। यानी अब “Low Balance” की झंझट खत्म।
ये पढ़ें: OnePlus 15 Display को लेकर खुला बड़ा राज, क्या सच में दुनिया की सबसे तेज़ स्क्रीन होगी?
सभी ट्रांजेक्शन एक जगह
ऐप में आपको हर FASTag ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री दिखेगी – कब, कहां और कितने पैसे कटे। Transaction tracking अब पहले से कहीं आसान हो गया है।
शिकायत और बिज़नेस यूज़र्स के लिए सपोर्ट
अगर कभी कोई दिक्कत आती है, तो आप ऐप में दिए AI Chat Support या कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते हैं। इतना ही नहीं, FASTag for Business फीचर से आप एक ही ऐप से कई ट्रकों या गाड़ियों को मैनेज कर सकते हैं – ट्रांसपोर्टर्स के लिए ये गेमचेंजर है।
My FASTag App ने सच में सफर को आसान बना दिया है। अब हर टोल प्लाज़ा पर बेहद सुविधाजनक यात्रा करने का अनुभव मिलेगा। तो अगली बार लंबी यात्रा पर निकलने से पहले बस AutoPay ऑन करें और बेफिक्र होकर सफर का मज़ा लें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।