Instagram Reels के सभी लोग शौक़ीन हैं। बच्चों से बूढ़ों तक सभी इनके द्वारा मनोरंजन करते नज़र आते हैं। कुछ ऐसा ही हाल Youtube Shorts के साथ भी है, लेकिन अब लगता है कि Netflix ने सीधे-सीधे YouTube Shorts, Instagram Reels को टक्कर देने की तैयारी कर ली है। अमेरिका में लोगों को Netflix के मोबाइल ऐप में एक नया फीचर दिखने लगा है, जिसका नाम – vertical short videos है। Netflix ऐप में ये एक नया सेक्शन बनाया जा रहा है, जिसमें आप ओरिजिनल शोज़ और फिल्मों की झलकियाँ (clips) स्वाइप करते हुए देख पाएंगे।
ये पढ़ें: फोन की बैटरी जल्दी उड़ती जा रही है? – ये 10 आदतें हैं असली कसूरवार
इस नए फीचर के साथ यूज़र्स को ‘Today’s Top Picks for You’ सेक्शन से चुने गए वीडियो दिखेंगे, यानि ये फीड व्यक्ति की पसंद के अनुसार अलग-अलग क्लिप्स की फीड बनाएगी। इन शार्ट वीडियो को देखते हुए, अगर लोगों को कोई वीडियो पसंद आ जाए, तो वो पूरी फिल्म या शो वहीं से देखना शुरू कर सकते हैं या बाद के लिए उसे सेव कर सकते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

आज का चलन देखें तो, शार्ट वीडियोस का ही ज़माना है, ऐसे में Netflix का ये नया शॉर्ट वीडियो फीचर अपने यूज़र्स को बनाये रखने की एक अच्छी कोशिश है।
इसके अलावा, Netflix अपने TV वर्ज़न के होमपेज के डिज़ाइन का भी नवीनीकरण करने की तैयारी में है, जिसमें अब नेविगेशन बार ऊपर होगा, टाइटल्स बड़े दिखेंगे और किसी टाइटल पर रुके तो उसका प्रिव्यू, डिस्क्रिप्शन और टैग्स जैसे ‘Top 10’ भी आपको नज़र आएंगे। ये अपडेट धीरे धीरे आने वाले हफ्तों में सभी यूज़र्स तक पहुँच जायेगा। हालांकि vertical short videos फीचर अमेरिका के अलावा अन्य देशों में आएगा या नहीं या कब तक आएगा, इसकी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
ये पढ़ें: YouTube का नया 2-यूज़र वाला प्रीमियम प्लान: लेकिन क्या वाकई जेब पर हल्का पड़ेगा या बस बातें हैं ?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।