अगर आप भी हर जगह फिज़िकल Aadhaar Card लेकर घूमने से परेशान रहते हैं, तो अब राहत की खबर है। UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने एक नया Aadhaar App लॉन्च किया है, जो आपके फोन में ही आपका डिजिटल आधार कार्ड सुरक्षित रखेगा। ये डिजिटल आधार कार्ड इस ऐप द्वारा आप कहीं भी इस्तेमाल कर पाएंगे। यानि अब न गुम होने का डर, न फोटोस्टेट कराने की झंझट। अब सब कुछ बस एक tap में।

नया Aadhaar App पूरी तरह सुरक्षित है, जिसमें बायोमेट्रिक लॉक और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं ताकि आपकी निजी जानकारी किसी गलत हाथ में न जाए। ऐप में आप न सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के Aadhaar भी जोड़ सकते हैं, लेकिन तभी जब ये सभी एक ही मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड हों। एक मोबाइल में 5 तक Aadhaar profiles रखी जा सकती हैं।
इस ऐप की एक खास बात है कि आप ज़रूरत के हिसाब से अपनी जानकारी छिपा भी सकते हैं। जैसे, अगर किसी जगह सिर्फ नाम और फोटो चाहिए, तो आप अपना पता या जन्मतिथि छुपा कर, बाकी दिखा सकते हैं। इससे प्राइवेसी और सुरक्षा दोनों बनी रहती है।

ये भी पढ़ें: Smartphone Prices फिर बढ़े, जानिए क्यों OnePlus, Realme और iQOO के नए फोन्स होंगे महंगे
ऐप के फीचर्स और सिक्योरिटी
UIDAI ने साफ किया है कि ये ऐप, mAadhaar app का रिप्लेसमेंट नहीं है, बल्कि एक नया तरीका है Aadhaar को “carry and share” यानि अपने साथ रखने और शेयर करने का। ये एकदम पेपरलेस और यूज़र फ्रेंडली भी है। यहां आप अपने कार्ड को QR code या सत्यापित प्रमाण-पत्र (verifiable credential) के रूप में भी शेयर कर सकते हैं, जो आधिकारिक वेरिफिकेशन के लिए मान्य रहेगा।
Face authentication (यानि चेहरे द्वारा वेरीफाई करना) भी इस ऐप का अनिवार्य हिस्सा है। जब आप पहली बार इसे सेट करते हैं, तो आपका चेहरा स्कैन कर पहचान वेरीफाई की जाती है, ताकि कोई उसका गलत इस्तेमाल न कर सके। ऐप में offline mode भी है, यानी एक बार Aadhaar details लोड हो जाने के बाद आप बिना इंटरनेट के भी उन्हें देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: फोन EMI पर लेना सही फैसला है या गलती? जवाब आपको चौंका देगा
इस नयी Aadhaar App का इस्तेमाल कैसे करें

- Google Play Store या App Store से ‘Aadhaar App’ डाउनलोड करें
- भाषा चुनें और अपना 12-digit Aadhaar नंबर डालें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OTP वेरिफाई करें
- Face authentication पूरा करें
- 6-digit पासवर्ड बनाएं और हो गया काम आसान
अब आपका Aadhaar card आपके फोन में हमेशा सुरक्षित, और पेपरलेस तरीके से आपके साथ रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































