अगर आप Nothing Phone (2) या Nothing Phone (3) इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। OpenAI जैसी ही रफ्तार पकड़ते हुए अब Nothing ने Nothing OS 4.0 Open Beta रोल आउट कर दिया है। मतलब अब आप नई फीचर्स और ताज़ा बदलावों का आनंद उठा सकते हैं, वो भी स्टेबल अपडेट से पहले। आइये जानते हैं इसमें आपको क्या फीचर मिलने वाले हैं।
ये पढ़ें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 phones: आने वाले फ्लैगशिप फोनों की पूरी लिस्ट


क्या नया है Nothing OS 4.0 में?
इस नए अपडेट में कंपनी ने परफॉर्मेंस, प्राइवेसी और कस्टमाइज़ेशन पर फोकस किया है।
- Updated Interface: स्मूद नेविगेशन और बेहतर एनिमेशन, ताकि फोन का इस्तेमाल और आसान लगे।
- Lock Screen Widgets: घड़ी के नए स्टाइल, विजेट्स और कस्टमाइजेशन सीधे लॉक स्क्रीन से।
- Performance Boost: ऐप लॉन्च और मल्टीटास्किंग में पहले से तेज़ी।
- Privacy Controls: अब ऐप्स आपके डेटा तक कैसे पहुँचें, इस पर पूरा कंट्रोल आपके हाथ में।
- Custom Themes: कलर स्कीम से लेकर आइकॉन तक, सब कुछ अपने हिसाब से।
- Camera Upgrade: नाइट मोड और AI-आधारित इमेज एन्हांसमेंट के साथ नए फिल्टर्स।
- Battery Optimization: आपकी यूज़िंग हैबिट्स के हिसाब से बैटरी मैनेजमेंट और बेहतर।

कैसे करें इंस्टॉल?
- सबसे पहले Backup ले लीजिए।
- Settings > About Phone > System Updates में जाकर Nothing OS 4.0 Open Beta पर क्लिक करें।
- ऑन-स्क्रीन स्टेप्स फॉलो करें, अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
ये पढ़ें: Arattai Messaging App: WhatsApp का देसी चैलेंजर, क्या ये वाकई गेम बदल देगा?
ध्यान रखने वाली बातें
- Beta है, तो bugs और glitches आ सकते हैं।
- बार-बार अपडेट मिल सकते हैं।
- अगर दिक्कत आई तो वापस stable version पर जा सकते हैं, लेकिन factory reset करना पड़ सकता है।
कंपनी के अनुसार, कुछ हफ्तों में इसका स्टेबल रोलआउट भी शुरू हो जाएगा। यानि अगर आप चाहते हैं कि सब कुछ टेस्टेड और बिना दिक्कत के हो, तो थोड़ा इंतज़ार करना ही बेहतर होगा।
कुल मिलाकर, Nothing OS 4.0 Open Beta उन लोगों के लिए है जो नए बदलाव तुरंत आज़माना चाहते हैं। अगर आप टेक प्रेमी हैं और आपको एंड्राइड कस्टमाइज़ेशन व प्राइवेसी फीचर्स में दिलचस्पी है, तो ये अपडेट आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।