Nothing ने अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने फोन को फ्लैगशिप कैटेगरी में रखा है, लेकिन कीमत और प्रोसेसर को देखते हुए ये पूरी तरह से फ्लैगशिप लेवल का नहीं कहा जा सकता। फिर भी, कुछ यूनिक फीचरों जैसे Glyph Matrix, AI-बेस्ड सॉफ्टवेयर और ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ ये बाकी फोनों से थोड़ा ज़रूर है। आइये इसके फीचरों और कीमतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Nothing Phone 3 की कीमतें और उपलब्धता
Nothing Phone 3 को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके सेमि-ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ ये दो रंगों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं –
- 12GB + 256GB – ₹79,999
- 16GB + 512GB – ₹89,999
हालांकि ये थोड़ा महंगा है, लेकिन कंपनी द्वारा दिए गए लॉन्च ऑफर्स के तहत आपको इस पर कुछ छूट मिल सकती है, और साथ ही एक्सचेंज बोनस भी है, जिसके बाद इसकी कीमत ₹62,999 तक हो जाती है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और सेल 15 जुलाई 2025 से Flipkart, Croma और अन्य रिटेल चैनलों पर शुरू की जाएगी।
प्री-बुकिंग करने वालों को Nothing Ear (₹14,999) फ्री में पाने का मौका मिलेगा।
Nothing Phone 3 की खास बातें
Nothing Phone 3 का डिज़ाइन इस बार भी ट्रांसपेरेंट ही है, लेकिन इस बार कंपनी ने Glyph Interface को हटाकर Glyph Matrix पेश किया है, जिसमें 25×25 माइक्रो-एलईडी का उपयोग हुआ है। ये एलईडी स्क्रीन गोल है, जिसमें बैटरी, समय और अन्य नोटिफिकेशन देखी जा सकती हैं। इस स्क्रीन को आप काफी सीमित कामों के लिए इस्तेमाल कर पाएंगे।
सॉफ्टवेयर में ये फोन Nothing OS 3.5 पर चलता है, जिसमें कुछ नए AI-बेस्ड फीचर जोड़े गए हैं जैसे कि Essential Search, Essential Space और Flip to Record। इनका उपयोग कुछ यूज़र्स के लिए फायदेमंद हो सकता है लेकिन सभी के लिए जरूरी नहीं।
हालांकि कैमरा सेटअप और डिज़ाइन पर इस बार मेहनत की गई है, लेकिन प्रोसेसर को देखते हुए इस कीमत पर ये फोन कुछ यूज़र्स को महंगा लग सकता है। Snapdragon 8s Gen 4 एक नया और सक्षम चिपसेट है, लेकिन ये फ्लैगशिप-क्लास Snapdragon 8 Elite जितना पावरफुल नहीं है।

Nothing Phone 3 स्पेसिफिकेशन
Nothing Phone 3 में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन रेज़ॉल्यूशन 2800 x 1260 पिक्सल है और ये HDR10+ और Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आती है।
ये फोन Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आया है। हालाँकि ये Qualcomm का टॉप-टियर चिपसेट नहीं है, लेकिन फ्लैगशिप किलर फोनों के लिए अच्छा है। भारत में इससे पहले POCO F7 भी इसी चिप के साथ लॉन्च हुआ है, लेकिन उसकी कीमत 31,999 रुपए से शुरू होती है, जो कि इसके मुकाबले में काफी कम है। इस चिपसेट के साथ इसमें 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गयी है, जिसके साथ आपको काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिलने वाली है।
सॉफ्टवेयर साइड पर भी इसमें आपको Android 15 आधारित Nothing OS 3.5 दिया गया है और कंपनी ने इस पर 5 साल के Android अपडेट और 7 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा भी किया है।

इस फोन का कैमरा सेटअप भी खास है। इसमें तीन 50MP सेंसर रियर पैनल पर दिए गए हैं – प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड और 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो (60x डिजिटल ज़ूम के साथ)। सभी लेंस 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। फ्रंट कैमरा भी 50MP का ही है।
इसके अलावा फोन में 5500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस कीमत पर इस फोन की बैटरी भी स्टैण्डर्ड ही है और फ़ास्ट चार्जिंग भी कम है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IP68 रेटिंग, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और NFC जैसे अन्य फीचर्स भी इसका हिस्सा हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।