कुछ देशों में लॉन्च होने के बाद Nothing Phone 3a Lite अब जल्द ही भारतीय बाज़ार में एंट्री करने वाला है। कंपनी ने खुद इसके पुष्टि की है, जिससे फैन्स में उत्साह बढ़ गया है। यह फोन Nothing Phone 3 की लाइनअप में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा, लेकिन फीचर्स और डिज़ाइन के मामले में ये कई लोगों की पसंद बन सकता है। इसका ट्रांसपेरेंट बैक डिज़ाइन, 120Hz AMOLED डिस्प्ले और दमदार बैटरी इसे एक खास बनाते हैं। आइए जानते हैं इसके लॉन्च, कीमत और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारी, जो लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है।

Nothing Phone 3a Lite India Launch: कब होगा लॉन्च?
Nothing ने अब तक Phone 3a Lite की भारत में लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कंपनी ने X (Twitter) पर एक पोस्ट में संकेत दिया है कि ये डिवाइस “coming soon to India” है, यानि जल्द ही आने वाला है।
जानकारी के अनुसार, फोन नवंबर के आखिर या दिसंबर 2025 की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसे Flipkart के ज़रिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलरों, दोनों चैनलों से बेचने की तैयारी कर रही है।
ये पढ़ें: Galaxy S26 Ultra Vs OnePlus 15: कीमत, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन आगे?
Nothing Phone 3a Lite Price in India: कितनी हो सकती है कीमत?
Nothing Phone 3a Lite को कंपनी की सबसे सस्ती पेशकश माना जा रहा है, जो मिड-रेंज स्मार्टफोनों से मुकाबला करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹20,000 हो सकती है। यूरोप में यह 249 यूरो (लगभग ₹25,000) में लिस्टेड है।
यह फोन कंपनी के CMF Phone 2 Pro और Phone 3a के बीच की रेंज में रखा जाएगा, ताकि यूज़र्स को एक बजट-फ्रेंडली Nothing एक्सपीरियंस मिल सके।

Phone 3a Lite स्पेसिफिकेशन
Nothing के इस फोन का डिज़ाइन कंपनी की सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट बैक के साथ आता है, हालांकि इस बार LED लाइट स्ट्रिप्स की जगह सिर्फ एक सिंगल Glyph लाइट दी गई है।
फोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट है, जो स्मूद एक्सपीरियंस देता है। साथ ही MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट से लैस है और इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।
ये भी पढ़ें: Galaxy S26 की चर्चा के बीच धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S25 की कीमत, अब इतने में मिलेगा प्रीमियम फोन
कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल समेत ट्रिपल रियर कैमरे हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































