Nothing ने आखिरकार अपनी Phone 3 सीरीज़ को पूरा कर लिया है। अब इस लाइनअप में चार मॉडल हैं, जो सभी प्राइस रेंज को कवर करते हैं। इनमें Phone (3), Phone (3a) Pro, Phone (3a) और नया मेंबर Phone (3a) Lite शामिल हैं। ये फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है और भारत में भी जल्द ही आने वाला है। हमने इसका कुछ समय इस्तेमाल किया और आपके लिए लेकर आए हैं Nothing Phone (3a) Lite के साथ हमारा पहला अनुभव (Nothing Phone (3a) Lite first impressions) ।
ये पढ़ें: OnePlus 15 vs iQOO 15: कौन बनेगा 2025 का Android King?
डिज़ाइन और बिल्ड

Nothing Phone (3a) Lite का डिज़ाइन ऐसा लगता है जैसे CMF Phone 2 Pro और Nothing Phone (3) का मेल हो। इसका ट्रांसपेरेंट बैक अब और सिंपल है, जिसमें सिर्फ एक “Glyph Light” नीचे दाईं ओर दी गई है। सफ़ेद रंग के वेरिएंट में ब्लैक बटन दिए गए हैं जो कॉन्ट्रास्ट को और निखारते हैं। हां, लुक्स सबके लिए अलग-अलग मायने रखते हैं, कुछ को इसका मिनिमल डिजाइन पसंद आएगा, तो कुछ को शायद यह थोड़ा सादा लगे।

ज्यादा महंगे मॉडलों में जो मल्टी-सेगमेंट Glyph Lights मिलती हैं, यहां वो एक ही सिंगल लाइट है। ये लाइट साइलेंट नोटिफिकेशनों के लिए “Flip to Glyph”, Essential Notifications, Camera Countdown और कॉल्स व कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम लाइट सीक्वेंस जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।

फोन के फ्रंट और बैक दोनों पर Panda Glass का इस्तेमाल हुआ है, जिससे यह एक ग्लास सैंडविच डिज़ाइन जैसा महसूस होता है, जो इस कीमत में काफी कम ही देखने को मिलता है। साथ ही इसमें IP54 रेटिंग भी है। काले और सफेद रंगों में आने वाला यह फोन हाथों में काफी प्रीमियम फील देता है।

ये भी पढ़ें: Galaxy Z TriFold First Look: ऐसा फोल्डेबल पहले कभी नहीं देखा होगा आपने
डिस्प्ले
इस फोन का डिस्प्ले इसका सबसे मज़बूत पॉइंट है। इसमें वही 6.77-इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दी गयी है, जो Phone (3a) और (3a) Pro में है। हलानाकि डिस्प्ले में 1080p रेज़ॉल्यूशन, 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और 120Hz रिफ्रेश रेट जाइए फीचर भी शामिल हैं। वहीँ आउटडोर ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है। हां, बेज़ल थोड़े मोटे ज़रूर हैं, लेकिन पूरे डिस्प्ले के चारों तरफ एक समान हैं।

परफॉरमेंस
फोन को पावर दे रहा है MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G चिपसेट, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। इसमें 8GB RAM (जिसे वर्चुअल RAM से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है) और 128GB या 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है, जिसे microSD कार्ड से 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

इसमें सिंगल स्पीकर सेटअप ही मिलेगा। ये वो जगह है, यहां Nothing ने थोड़ा कॉस्ट कट किया है।
सॉफ्टवेयर
ये फोन Nothing OS 3.5 (Android 15) पर चलता है, जो सादा और क्लीन इंटरफेस के साथ आता है। इसमें Smart Drawer, Private Space, App Locker, और Power Off Verify जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें Essential Key भी है जो सीधे Essential Space (AI Hub) को खोलती है, जहां आपकी ऑडियो नोट्स, फोटो और रिकॉर्डिंग्स ऑटोमैटिकली सॉर्ट होकर सेव होती हैं। ये AI हब टेक्स्ट ट्रांसक्राइब कर सकता है और इमेज डिस्क्राइब भी करता है। Essential Search फीचर के साथ आप कभी भी स्टोर हुए फाइल्स में से कुछ भी आसानी से ढूंढ सकते हैं।
Nothing ने वादा किया है कि इस फोन को 3 साल के Android updates और 6 साल के security patches मिलेंगे। 2026 की पहली छमाही में इसे Nothing OS 4.0 अपडेट भी मिल जायेगा, जिसमें “Lock Glimpse” जैसा फीचर शामिल होगा। ये कुछ वैसा है जैसा Glance में मिलता है।

ग्लोबल वर्ज़न में Instagram, Facebook और TikTok पहले से इंस्टॉल मिलेंगे, जिन्हें हटाया जा सकता है। लेकिन इंडिया यूनिट में TikTok की जगह कोई और ऐप आ सकता है या खाली स्लॉट रह सकता है। अच्छी बात यह है कि फोन में कोई और ब्लोटवेयर नहीं दिया गया है।
कैमरे

Nothing Phone (3a) Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Samsung प्राइमरी सेंसर (f/1.88), 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं । फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP सेल्फी कैमरा फिट किया गया है। हालांकि कैमरा परफॉरमेंस के बारे में हम अभी ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते, लेकिन कैमरा हार्डवेयर इस प्राइस पर ठीक-ठाक है, खासकर बड़े सेंसर की वजह से।

कैमरा सिस्टम TrueLens Engine 4.0 पर चलता है, जो “Ultra XDR”, “Portrait Optimiser” और “Motion Capture” जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K 30FPS या 1080p 60FPS तक हो सकती है।
ये पढ़ें: Oppo Find X9 सीरीज़ का ग्लोबल लॉन्च संपन्न – भारत में जल्द आएंगे ये फोन , कीमत जानकर चौंक जाएंगे
बैटरी और चार्जिंग

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फ़ास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये यह एक बार चार्ज में एक दिन से ज़्यादा चल सकता है। कंपनी के अनुसार ये फोन आपको लगभग 22 घंटे तक YouTube प्लेबैक या या 9.5 घंटे तक गेमिंग का बैकअप दे सकता है।
Nothing Phone (3a) Lite भारत में कब होगा लॉन्च

Nothing ने Phone (3a) Lite को ग्लोबल मार्केट में तीन विकल्पों में लॉन्च किया है। इसकी कीमत €250 (8GB + 128GB) और €300 (8GB + 256GB) रखी गई है। Nothing Phone (3a) Lite price in India करीब ₹19,999–₹20,999 के बीच रहने की उम्मीद है। इंडिया लॉन्च की तारीख अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन इसका नवंबर में लॉन्च संभव है।
फर्स्ट इम्प्रेशन से हमारी राय

Nothing Phone (3a) Lite ऐसा फोन है जो खुद को CMF Phone 2 Pro और Nothing Phone (3a) के बीच खड़ा करता है। इसमें ट्रांसपेरेंट डिजाइन, ग्लास बिल्ड, Glyph Light और पूरा Nothing OS एक्सपीरियंस मिलता है, लेकिन थोड़ी कॉस्ट कटिंग के साथ।
अगर आप Nothing ईकोसिस्टम का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन ज़्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो ये फोन आपके लिए परफेक्ट एंट्री पॉइंट साबित हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































