Nothing अपना अगला प्रीमियम फोन Nothing Phone 3a सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है, जिसमें Phone (3a) और Phone (3a) Pro को शामिल किया गया है। इस सीरीज से संबंधित पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं, और अब हाल ही में Nothing Phone 3a Pro Geekbench लिस्टिंग की जानकारी सामने आई है, जिससे इसकी परफॉरमेंस का पता चलता है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: 16e लॉन्च के बाद ऐसे खरीद पाएंगे iPhone 15 24000 रूपये से कम कीमत में, कम समय के लिए है ऑफर
Nothing Phone 3a Pro Geekbench लिस्टिंग पर आया नजर
हाल ही में इस फोन को Geekbench लिस्टिंग पर देखा गया है, जहां ये मॉडल नंबर A059P के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन Snapdragon 7s Gen 3 SoC द्वारा संचालित हो सकता है, और ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 810 GPU का उपयोग किया गया है।
फोन में 12GB RAM ऑप्शन मिलने वाला है, और ये Android 15 पर रन होगा। टेस्टिंग के दौरान इसने सिंगल कोर में 1208 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है, जबकि मल्टी कोर टेस्टिंग में इसका स्कोर 3325 पॉइंट्स का है।
अन्य फीचर्स
परफॉरमेंस के अतिरिक्त अन्य फीचर्स की बात करें, तो अन्य लीक्स के अनुसार इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 2500 nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पैनल पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी OIS कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमें 1/1.95 इंच Sony Lytia LYT-600 सेंसर का उपयोग किया गया है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज को 4 मार्च को लॉन्च किया जाने वाला है, इस सीरीज के वनीला वेरिएंट की कीमत लगभग 25000 रुपए के आस पास और प्रो वेरिएंट की कीमत लगभग 30,000 रूपये के आस पास हो सकती है। जल्द ही इससे संबंधित अन्य जानकारी सामने आ सकती है।
ये पढ़ें: JioCoin क्या है, और कैसे मुफ्त में इसे कमा के हर महीने हजारों रुपए बचा सकते हो?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।