यदि आप भी PF भरते हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है, क्योंकि हाल ही में ऑफ भरने वालों के लिए सरकार द्वारा एक और नया कदम उठाया गया है। दरअसल, अब EPFO सुविधाओं को DigiLocker में भी शामिल किया गया है, हालांकि इसका लाभ सभी स्मार्टफोन्स पर नहीं लिया जा सकता है आगे इस लेख में हमनें EPFO DigiLocker से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है, जिसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: थ्रिल, ड्रामा, एक्शन मिलेगा सबकुछ, दूसरी वाली सबसे धांसू
EPFO DigiLocker पर भी उपलब्ध
हाल ही में EPFO के आधिकारिक X अकाउंट द्वारा एक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की गई थी, जिसके अनुसार अब PF होल्डर्स अपना UAN कार्ड, PPO और स्कीम का सर्टिफिकेट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट सीधे DigiLocker के माध्यम से देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप इस पर अपने PF बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।
सिर्फ इन स्मार्टफोन्स पर होगा काम
नई सुविधा को DigiLocker में शामिल तो कर दिया गया है, लेकिन ये सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल सिर्फ Android यूजर्स ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, भविष्य में जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध किया जा सकता है।
पहले भी हुए कई बदलाव
इसके पहले 18 जुलाई को घोषणा की गई थी, कि अब UMANG ऐप पर फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से भी UAN एक्टिवेशन आसानी से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन क्लेम प्रॉसेसिंग की प्रक्रिया भी काफी आसान हो गई है। आपको एकीकृत पोर्टल पर ही ई नॉमिनेशन की सुविधा मिलेगी, साथ ही स्मार्टफोन यूजर्स अब OTP आधारित लॉगिन कर सकते हैं।
ये पढ़ें: Realme का ये फोन 6300mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।