Ola Electric के CEO Bhavish Aggarwal ने फिर अपने ग्राहकों आकर्षित करने के लिए नया कमाल कर दिखाया है। Electric scooter की मार्केट में कब्जा जमाने के बाद अब कंपनी एक ऐसे प्रोडक्ट की तैयारी में है जो घर-घर पावर पहुंचाएगा। दिवाली (October 17) के मौके पर Ola अपने पहले non-vehicle product का ऐलान करेगी। टीज़र देखकर सोशल मीडिया पर कयास लगने लगे हैं कि ये कोई साधारण गैजेट नहीं, बल्कि एक portable power device होगा जो आपकी जेब में समा सकता है।
ये पढ़ें: My FASTag App: अब टोल देने के लिए नहीं करना पड़ेगा रिचार्ज, खुद-ब-खुद कटेगा पैसा – जानिए कैसे
Bhavish ने X (Twitter) पर लिखा – “Power has always been a utility, but now it becomes Deep Tech – intelligent, portable, and personal!” यानि यानी अब बिजली सिर्फ घरों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जेब में रखने लायक smart energy tech में बदलने जा रही है।

क्यों खास है Ola की ये चाल?
जानकारों का मानना है कि अगर Ola ने सच में Battery Energy Storage System (BESS) मार्केट में कदम रखा, तो ये एक बहुत ही बड़ा और सुनहरा मौका बन सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का energy storage market $30 बिलियन को पार कर सकता है।
Ola के पास पहले से Tamil Nadu Gigafactory है, जहाँ कंपनी अपनी 4680 Bharat Cells बनाती है। इसी प्लांट से वह घरेलू और इंडस्ट्रियल यूज़ के लिए energy storage solutions लॉन्च कर सकती है और इसके साथ कंपनी इन्हीं सेल्स के जरिए घरों और बिज़नेस के लिए portable energy solutions बना सकती है। ये काम वो बिना किसी बड़े नए निवेश के कर सकते हैं।
ये पढ़ें: दरवाजे नहीं खुले, Smart Car में भड़क उठी आग – Xiaomi SU7 बनी मौत का फंदा
टाइमिंग भी परफेक्ट है
भारत में portable power gadgets और clean-tech solutions की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। सरकार भी लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में Ola का ये pocket-size power device सही समय पर सही कदम साबित हो सकता है।
SoftBank ने भले अपनी हिस्सेदारी घटाई हो, लेकिन Bhavish Aggarwal की यह “जेब में बिजली” वाली सोच एक बार फिर कंपनी को सुर्खियों में ला रही है। अब सबकी नज़रें 17 अक्टूबर पर हैं – जब ये पता चलेगा कि आखिर ये छोटा-सा डिवाइस कितनी बड़ी क्रांति लाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।