OnePlus जल्द ही अपना नया फोन OnePlus 13 लॉन्च करने वाला है, हाल ही में फोन से संबंधित कई लीक्स सामने आए हैं, और अब कंपनी ने ऑफिशली कन्फर्म किया है, कि इस फोन में 6000mAh की कार्बन सिलिकॉन बैटरी का उपयोग किया जाएगा। फोन को OnePlus 12 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा, जिसमें 5400mAh की बैटरी का उपयोग किया गया था।
ये पढ़ें: iQOO 13 बैटरी और चार्जिंग की जानकारी सामने आयी, इन फीचर्स के साथ 30 अक्टूबर को होगा लॉन्च
ये फोन इस बड़ी बैटरी के साथ साथ 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके साथ कंपनी ने 120W dual-port GaN charger भी पेश किया है, जिससे इस फोन को मात्र 36 मिनटी में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 100W UFCS फ्यूजन फास्ट चार्जिंग प्रोटोकॉल भी मिलेगा, ताकि कंपनी का ओरिजिनल चार्जर उपलब्ध न होने पर आप थर्ड पार्टी एडॉप्टर से भी फोन को फास्ट चार्ज कर पाएं।
कंपनी ने इस फोन में SUPERVOOC S चिप का उपयोग किया है, जो 99.5% तक डिस्चार्ज एफिशिएंसी को बढ़ा देती है। अपने नए मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ कंपनी OnePlus मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केसेस और 5000mAh का मैग्नेटिक पॉवर बैंक भी पेश करेगी। हाल ही में कंपनी ने पॉवर बैंक और चार्जिंग सेटअप को शोकेस किया है, जिसमें sandstone और wooden केसेस भी नजर आ रहे हैं।
फ़ोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ चीन में 31 अक्टूबर को आएगा। इसमें 24GB रैम मिलने वाली है, और इसका AnTuTu स्कोर 3,094,447 पॉइंट्स है। फ़ोन 6.8-इंच की 120 Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है, और इसमें 50MP Sony LYT-818 सेंसर मिलने की उम्मीद है।
ये पढ़ें: Oppo Find N5 स्पेसिफिकेशन्स लीक, OnePlus Open 2 के नाम से भारत में हो सकता है लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।