OnePlus का फ्लैगशिप फोन लेने का सोच रहे हैं, तो फिलहाल OnePlus Independence Day Sale शुरू हो गई है, जिसमें OnePlus 13 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिससे इस फ्लैगशिप को आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। आगे OnePlus 13 डिस्काउंट ऑफर और फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Amazon Great Freedom Festival: इन डील्स पर मिल रहा 80% तक डिस्काउंट, देखें लिस्ट
OnePlus 13 डिस्काउंट ऑफर
हाल ही में शुरू हुई OnePlus Independence Day Sale में इस फोन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। फोन के 12GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल सेल के दौरान इस फोन पर 7,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस फोन को 62,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
सेल की शुरुआत 1 अगस्त से हुई है, और ये सेल 30 अगस्त तक चलेगी। इस स्कीम का लाभ आप सिर्फ इन 30 दिनों के भीतर ले पाएंगे। ये डिस्काउंट सभी बैंकों के कार्ड पर लागू होता है। इसके अतिरिक्त, आप फोन को 9 माह की नो कॉस्ट EMI पर भी ले सकते हैं।
OnePlus 13 स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 6.82-इंच की 2K+ रिजॉल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits पिक ब्राइटनेस के साथ 2160Hz PWM डिमिंग और डॉल्बी विज़न को सपोर्ट करता है। फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित होता है, और OxygenOS 15 के साथ Android 15 पर रन होता है।
फोन के बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 6,000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है, और 100W वायर्ड, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में IP68 + IP69 रेटिंग की सुरक्षा मिल जाती है।
ये पढ़ें: OPPO K13 Turbo सिरीज़ भारत की पहली एक्टिव कूलिंग फैन वाली सिरीज़ होगी, टीजर आया सामने
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।