हाल ही में OnePlus के एक स्मार्टफोन को Geekbench वेबसाइट पर देखा गया है, खबरों के अनुसार ये OnePlus 13 हो सकता है, जिसे कंपनी अगले महीने लॉन्च करने वाली है। चीनी टिपस्टर इस फ़ोन से सम्बंधित Digital Chat Station द्वारा भी इस फ़ोन से सम्बंधित कई जानकारी साझा की गयी हैं। आगे OnePlus 13 Geekbench लिस्टिंग और चीनी टिपस्टर द्वारा साझा की गयी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ये पढ़े: Samsung Galaxy S25 ultra रेंडर्स लीक; Snapdragon 8 Gen 4 के साथ हो सकता है लॉन्च
OnePlus 13 Geekbench लिस्टिंग की जानकारी
इस फ़ोन को मॉडल नंबर PJZ110 के साथ Geekbench लिस्टिंग पर देखा गया है, जहां मॉडल नंबर के अतिरिक्त फ़ोन के प्रोसेसर, मेमोरी और CPU टेस्टिंग की जानकारी भी शामिल हैं, हालाँकि अब इसे Geekbench लिस्टिंग से हटा दिया गया है। फ़ोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ नजर आ रहा है, जिसमें 6 कोर @3.53GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करेंगे और अन्य 2 @2.32GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करेंगे। अन्य रिपोर्ट्स और परफॉरमेंस के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।


लिस्टिंग के अनुसार फ़ोन Android 15 पर रन हो सकता है, और इसमें 16GB RAM ऑप्शन मिल सकता है। बात करें परफॉरमेंस की, तो CPU टेस्टिंग के दौरान इसने सिंगल कोर टेस्टिंग में 3,236 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्टिंग में 10,049 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया है। Geekbench स्कोर से समझ आता है, कि Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट Apple A18 चिप के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस दे सकता है, क्योंकि Apple A18 चिप ने CPU टेस्टिंग के दौरान इसने सिंगल कोर टेस्टिंग में 3,114 पॉइंट्स और मल्टी कोर टेस्टिंग में सिर्फ 6,666 पॉइंट्स का स्कोर हासिल किया था।
अन्य जानकारी
DCS के अनुसार भी Snapdragon 8 Gen 4 ने परफॉरमेंस के मामले में Apple A18 चिप को पीछे छोड़ दिया है, इसके अतिरिक्त टिपस्टर ने अपनी Weibo पास के माध्यम से बताया है, कि फ़ोन में मॉडल नंबर BLPxxx के साथ 6,000mAh की silicon dual-cell बैटरी का उपयोग किया जा सकता है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इन सब के अतिरिक्त इसमें Hasselblad Master Mode मिल सकता है, और फ़ोन वाइट ग्लास वैरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है।
ये पढ़े: Xiaomi 15 Snapdragon 8 Gen 4 के साथ हो सकता है लॉन्च, Xiaomi 14T रेंडर्स भी आये सामने
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।