यह साल उन लोगों के लिए काफी धमाकेदार होने वाला है, जो जल्दी ही अपने लिए अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। नवंबर और दिसंबर में कई धमाकेदार फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आने वाले हैं। फिलहाल सारी नज़रें OnePlus 15 पर टिकी हैं। और अब जब इसके लॉन्च में एक ही दिन बाकी है, तब इस फोन (OnePlus 15 Price Leak) की कथित कीमत लीक हो गई है, और फैंस के बीच हलचल मच गई है।
इस कीमत को देखकर लोगों के सवाल हैं कि क्या OnePlus ने इस बार हद पार कर दी है? कंपनी 13 नवंबर को भारत और ग्लोबल मार्केट्स में OnePlus 15 लॉन्च करने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही Reliance Digital पर इसकी झलक देखने को मिल गई।
ये भी पढ़ें: Galaxy S26 Ultra Vs OnePlus 15: कीमत, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन आगे?
OnePlus 15 Price Leak और वेरिएंट्स का खुलासा
Smartprix और अन्य टेक साइट्स के अनुसार, Reliance Digital की एक लिस्टिंग में OnePlus 15 का 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट ₹72,999 की कीमत पर दिखाया गया था। यह फोन “Ultra Violet” कलर में नजर आया। वहीं, 16GB RAM + 512GB वर्जन की कीमत लगभग ₹79,999 बताई जा रही है, जो “Infinite Black” कलर में होगा। हालांकि अब वह पेज हटा लिया गया है, लेकिन Google पर इसकी फोटो या स्क्रीनशॉट अब भी दिखाई दे रहा है।

अब तक का सबसे महंगा OnePlus फोन?
अगर ये कीमतें सही होती हैं, तो OnePlus 15 कंपनी का अब तक का नॉन फोल्डेबल में सबसे महंगा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। तुलना के लिए, OnePlus 13 देखें तो, इसको ₹69,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹76,999 थी। यानि नया मॉडल न सिर्फ फीचर्स में बल्कि प्राइस में भी “Elite” साबित हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Galaxy S26 Plus की धमाकेदार वापसी – लॉन्च से पहले कैमरा और बैटरी लीक
चिपसेट और मुकाबला
यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। दिलचस्प बात यह है कि iQOO 15, जो इसी प्रोसेसर के साथ आ रहा है, लगभग ₹60,000 की कीमत में लॉन्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आप देख सकते हैं कि ये OnePlus के मुकाबले काफी सस्ता है।
कुल मिलाकर, OnePlus 15 Price Leak ने लॉन्च से पहले ही गर्मी बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि कल के इवेंट में कंपनी कोई लॉन्च ऑफर लाती है या नहीं, जो इस “premium” कीमत को थोड़ा कूल बना सके।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































