OnePlus के फैंस के लिए खुशखबरी है। आने वाला OnePlus 15 पिछले मॉडल यानि OnePlus 13 से सस्ता हो सकता है। जहां बाकी ब्रांड्स हर साल कीमतें बढ़ा रहे हैं, वहीं OnePlus शायद उलटी चाल चलने वाला है। ये हम नहीं कह रहे हैं, हालिया OnePlus 15 price leak का कहना है, जिसने टेक वर्ल्ड में हलचल मचा दी है।
लीक में सामने आई कीमत
टेक टिप्स्टर @MysteryLupin के अनुसार, OnePlus 15 (16GB RAM + 512GB) की कीमत £949 (करीब ₹1.05 लाख) रखी जा सकती है। ये दाम OnePlus 13 से करीब £50 कम है। यानि इस बार OnePlus ने “value flagship” को फिर से लाने का मन बना लिया है।

पिछले साल UK में कीमत US से ज़्यादा थी, इसलिए उम्मीद है कि OnePlus 15 US price इससे भी कम हो सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो ये फोन 2025 का सबसे affordable premium smartphone बन सकता है।
ये पढ़ें: iPhone 18 का सपना अधूरा, अब सीधा आएगा iPhone 20 – ऐसा क्यों कर रहा है Apple?
लॉन्च डेट और एक्सपेक्टेशन
लीक के अनुसार, OnePlus 15 launch date 27 अक्टूबर तय है। इस दिन ये चीन में लॉन्च होगा और इसका ग्लोबल लॉन्च नवंबर में होने की उम्मीद है। हालांकि, ऑफिशियल प्राइस और वैरिएंट्स की पुष्टि कंपनी ने अभी नहीं की है, इसलिए फैंस को कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा।
OnePlus 15 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
- प्रोसेसर: Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
- बैटरी: 7,300mAh with 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग
- डिस्प्ले: 165Hz OLED पैनल
- कैमरा: ट्रिपल 50MP रियर कैमरे
- स्टोरेज ऑप्शन: 512GB तक

ये पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Vivo दिसंबर में भारत में लॉन्च करेगा X300 सीरीज़
क्यों है यह फोन खास?
अगर OnePlus इन प्रीमियम सस्पेसिफिकेशनों के साथ कीमत को काबू में रखता है, तो OnePlus 15, Samsung Galaxy S25 और iPhone 17 जैसे फ्लैगशिप फोनों को कड़ी टक्कर दे सकता है। ब्रांड के लिए यह मौका है कि वो फिर साबित करे कि “Never Settle” सिर्फ टैगलाइन नहीं, बल्कि वाकई एक वादा है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































