OnePlus ने अपने अगले फ्लैगशिप OnePlus 15 के लिए ऐसा टीज़र जारी किया है जिसने फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है। चीन में लॉन्च होने के बाद, ये फोन जल्दी ही भारत और विश्व बाज़ार में भी लॉन्च होगा, लेकिन इसकी उम्मीद इतनी जल्दी नहीं थी। चीन के लॉन्च से पहले ही कंपनी की इंडिया वेबसाइट और Amazon पर इसका official microsite लाइव है, जहाँ लिखा है – “Something Special is coming on October 29.”
ये पढ़ें: OnePlus 15 Price Leak: क्या OnePlus फिर करेगा चौंकाने वाला धमाका? जानिए कीमत और लॉन्च डिटेल्स
अब सवाल उठता है कि आखिर OnePlus क्या नया लेकर आ रहा है? क्या ये सिर्फ भारत लॉन्च की तारीख होगी, या कोई ऐसा फीचर जो बाकी फ्लैगशिप्स को पीछे छोड़ दे?
भारत में कब लॉन्च होगा OnePlus 15

कहा जा रहा है कि OnePlus 15 India launch चीन में 27 अक्टूबर के ग्लोबल डेब्यू के कुछ दिन बाद होगा। Amazon microsite से ये कन्फर्म हुआ है कि इसमें लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और OxygenOS 16 (Android 16 based) मिलेगा, यानि परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं होने वाली।
OnePlus 15 Price and Specs (अनुमानित)
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इसका बेस वैरिएंट ₹70,000-₹75,000 के बीच लॉन्च हो सकता है, जबकि UK में इसका टॉप मॉडल GBP 949 (₹1,11,000) तक जाएगा। फोन में होगी 7,300mAh Glacier Battery जो 120W सुपर फ़्लैश चार्ज और 50W वायरलेस चार्ज सपोर्ट करेगी। साथ ही इसमें 1.5K BOE Flexible OLED डिस्प्ले है, जिसमें 165Hz रिफ्रेश रेट तक की स्मूदनेस दी गई है।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो, इसमें 50MP Sony प्राइमरी सेंसर और 50MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम दिया जाएगा।
अब सबकी नज़र 29 अक्टूबर पर टिकी है – क्या OnePlus वाकई कुछ “special” दिखाने वाला है या ये सिर्फ एक मार्केटिंग चाल है?

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































