OnePlus और iQOO, दोनों ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, OnePlus 15 और iQOO 15 चीन में लॉन्च कर दिए हैं। अब भारत में भी इनका बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। दोनों ही डिवाइस Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, Android 16, और बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ आये हैं। लेकिन सवाल ये है कि जब दोनों के फीचर्स इतने मिलते-जुलते हैं, तो आखिर कौन-सा फोन खरीदना ज़्यादा फायदेमंद रहेगा? आइए इनकी तुलना करके इनके बीच के अंतर को जानते हैं और देखते हैं कि आपके लिए कौन सा फोन बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: iPhone 18 का सपना अधूरा, अब सीधा आएगा iPhone 20 – ऐसा क्यों कर रहा है Apple?
OnePlus 15 vs iQOO 15: कीमत
चीन में OnePlus 15 की शुरुआती कीमत रखी गई है CNY 3,999 (करीब ₹49,700), जबकि iQOO 15 के बेस मॉडल की कीमत CNY 4,199 (करीब ₹52,000) है। मतलब, OnePlus 15 थोड़ा सस्ता है, लेकिन इंडिया में दोनों की कीमतें अलग हो सकती हैं। उम्मीद है कि OnePlus 15 की कीमत ₹70,000–₹75,000 के बीच होगी, जबकि iQOO 15 का प्राइस ₹60,000 के आसपास रह सकता है। यानि कीमत के अनुसार iQOO थोड़ा value-for-money हो सकता है।

OnePlus 15 vs iQOO 15: डिस्प्ले
Display के मामले में दोनों ही फोन शानदार हैं। iQOO 15 में 6.85-इंच की LTPO AMOLED 2K डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स तक जाती है, जो इस साल की सबसे ब्राइट डिस्प्ले में से एक है।
वहीं OnePlus 15 में 6.78-इंच LTPO AMOLED 1.5K डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। हालांकि ब्राइटनेस थोड़ी कम (1800 निट्स) है, लेकिन इसके अल्ट्रा थिन (बेहद पतले) बेज़ेलों के साथ ये आकर्षक लगती है और Display P3 chip इसे ज़्यादा स्मूथ बनाते हैं।
जिन्हें बेहतर रेज़ॉल्यूशन और ब्राइटनेस चाहिए, वो iQOO 15 को चुन सकते हैं, जबकि OnePlus 15 रिफ्रेश रेट के मामले में आगे है।

OnePlus 15 vs iQOO 15: परफॉरमेंस
दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर चलते हैं, यानि परफॉरमेंस के मामले में दोनों में कोई कमी नहीं है।
हालांकि iQOO 15 में एक Q3 gaming chip दी गई है जो गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट की स्थिरता को बेहतर बनाती है। वहीं OnePlus 15 में G2 gaming network chip है जो कनेक्टिविटी और लेटेंसी को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करती है।
OnePlus ने Glacier Cooling Chamber दी है जबकि iQOO में 8K VC कूलिंग सिस्टम है ,यानि दोनों ही लम्बे गेमिंग सेशनों में काफी कूल रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Upcoming Phones in November 2025: OnePlus से iQOO तक धमाकेदार लॉन्च की लिस्ट देखें
OnePlus 15 vs iQOO 15: कैमरा
OnePlus 15 और iQOO 15, दोनों फोनों में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। iQOO 15 में बड़ा प्राइमरी सेंसर है, जो लो-लाइट शॉट्स में फायदा दे सकता है।
दूसरी तरफ, OnePlus 15 ने इस बार Hasselblad ब्रैंडिंग को हटा दिया है और अपनी खुद की DetailMax Imaging Engine तकनीक लाया है, जो प्राकृतिक रंगों और बारीक डिटेलिंग पर ज़्यादा फोकस करता है।
कुल मिलाकर, iQOO नाईट फोटोग्राफी में बेहतर हो सकता है, जबकि OnePlus 15 पोर्ट्रेट और कलर ट्यूनिंग में।

OnePlus 15 vs iQOO 15: बैटरी और चार्जिंग
यहां OnePlus ने बढ़त बनाई है। iQOO 15 में 7000mAh बैटरी जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि OnePlus 15 में 7300mAh बैटरी दी गई है, जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है।
अगर आप हैवी यूज़र हैं, तो OnePlus 15 का बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड आपको ज़्यादा पसंद आएगी।
ये भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Lite लॉन्च डेट आउट, LED लाइट और ट्रांसपेरेंट लुक में जानें इस बार क्या है नया ट्विस्ट
OnePlus 15 vs iQOO 15: डिज़ाइन और ड्यूरेबिलिटी
डिज़ाइन की बात करें तो, OnePlus 15 में इस बार नया चौकोर कैमरा मॉड्यूल और मैट फिनिश है, जो इसे काफी प्रीमियम बनाता है। iQOO 15 अपने पुराने डिज़ाइन को थोड़ा रिफाइन करके लाया है, जिसमें एक रिंग लाइट दी गई है जो कैमरा मॉड्यूल को आकर्षक बनाती है।
मज़बूती की बात करें तो, OnePlus ने अपने फोन में काफी अच्छी सुरक्षा दी है। ये IP66, IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आया है, जबकि iQOO 15 को IP68 और IP69 तक की रेटिंग है। यानि इस मामले में OnePlus थोड़ा ज़्यादा टफ है।
OnePlus 15 vs iQOO 15: सॉफ्टवेयर
दोनों ही फोन Android 16 पर चलते हैं। iQOO 15 पहली बार चीन के बाहर OriginOS 6 के साथ आएगा, जबकि OnePlus 15 OxygenOS 16 पर आधारित है। OxygenOS हमेशा से अपने क्लीन UI और स्मूद अनुभव के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार OriginOS में भी काफी सुधार किए गए हैं।

कौन सा बेहतर है?
अगर आप एक संतुलित फ्लैगशिप चाहते हैं जो डिज़ाइन, बैटरी और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस में आगे हो, तो OnePlus 15 आपके लिए बेस्ट है। वहीँ अगर आपकी प्राथमिकता डिस्प्ले क्वॉलिटी और प्राइस वैल्यू देखना है, तो iQOO 15 भी शानदार विकल्प है।
दोनों ही फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5, फ्लैगशिप कैमरे और फ़ास्ट चार्जिंग जैसी खूबियों के साथ 2025 के Android सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला पेश कर रहे हैं। अगले महीने जब दोनों भारत में लॉन्च होंगे, तब इनकी पर्तिस्पर्धा भारतीय बाज़ार में भी देखने को मिलेगी। लेकिन अभी के लिए ये कहा जा सकता है कि OnePlus 15 vs iQOO 15 की लड़ाई बराबरी की है।
ये भी पढ़ें: Apple का सस्ता iPhone भी बनेगा ‘Pro’, iPhone 17e में आएगा वही फीचर जिसने सबका दिल जीता
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।































