आप भी OnePlus का कोई अच्छा सा फोन लेने का सोच रहे हैं, तो अभी आपके पास एक अच्छा मौका है, क्योंकि कंपनी ने अपने कुछ खास फोन्स पर 6000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर निकाला है, और अन्य ऑफर्स के साथ आप इस फोन को काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। आगे इन OnePlus डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: ये AI टूल आपकी मेडिकल रिपोर्ट को समझाएंगे सरल भाषा में, नहीं होगी समझने में कोई दिक्कत
OnePlus डिस्काउंट ऑफर्स
OnePlus 13 डिस्काउंट ऑफर
इस फोन के तीनों वेरिएंट्स पर 5000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 62,999 रुपए की कीमत वाला 12GB+256GB वेरिएंट, 69,999 रुपए की कीमत वाला 16GB+512GB वेरिएंट, और 82,999 रुपए की कीमत वाला 24GB+1TB वेरिएंट शामिल है।
OnePlus 13r डिस्काउंट ऑफर
इस फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 36,499 रुपए है, वहीं 16GB+512GB वाला वेरिएंट 42,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है। इन दोनों वेरिएंट्स पर फिलहाल कंपनी की तरफ से 3,000 रूपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
OnePlus 13s डिस्काउंट ऑफर
हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus का ये कॉम्पैक्ट फोन 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 53,999 रुपए और 58,999 रुपए है। फिलहाल इन दोनों वेरिएंट्स पर आपको 3,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।
Oneplus 12
48,999 रुपए की कीमत वाले इस फोन पर आपको सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। दरअसल, कंपनी ने इस पर पूरे 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर रखा है। जिसके बाद इसकी कीमत कम हो कर 42,999 रुपए हो जाती है।
OnePlus Nord 4
कंपनी का बजट फ्रेंडली फोन Nord 4 भी OnePlus डिस्काउंट ऑफर्स में शामिल है। इस फोन की मिनिमम परचेस वैल्यू 25,999 रुपए है, और इस पर आपको 2,000 रुपए से लेकर 4,500 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। हालांकि, ये फोन के वेरिएंट पर निर्भर करता है।
ये पढ़ें: अभी ऑन करें ये 5 Whatsapp Privacy Settings, कोई नहीं कर पाएगा आपके Whatsapp का गलत इस्तेमाल
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।