OnePlus का अगला मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord 6, जल्दी ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में ये फोन UAE की TDRA वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे इसके बाद इसकी चर्चा तेज़ हुई और इसके जल्द लॉन्च होने के संकेत मिले हैं। इससे पहले OnePlus Nord 6 को मलेशिया की SIRIM साइट पर भी देखा जा चुका है।

TDRA लिस्टिंग में OnePlus Nord 6 को मॉडल नंबर CPH2795 के साथ स्पॉट किया गया है। हालांकि, सर्टिफिकेशन डिटेल्स में फोन के फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन नाम कन्फर्म हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus Nord 6 को ग्लोबल मार्केट में OnePlus Ace 6 के रीब्रांडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: जनवरी 2026 में लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन, नए साल की शुरुआत होगी पूरी तरह धमाकेदार
लीक्स की मानें तो Nord 6 में 6.83-इंच की बड़ी डिस्प्ले मिल सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगी। फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके साथ 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है।
बैटरी OnePlus Nord 6 का बड़ा हाइलाइट हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन में 7,800mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, डिवाइस में IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलने की भी उम्मीद है, जिससे यह पानी और धूल से बेहतर सुरक्षा देगा।
ये पढ़ें: OnePlus Turbo 6 Series की एंट्री तय, Nord 6 बनकर भारत में हो सकता है लॉन्च
OnePlus Ace 6 को चीन में CNY 2,599 (करीब 32,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि OnePlus Nord 6 की भारत में कीमत 35,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन लगातार सर्टिफिकेशन लिस्टिंग से संकेत मिलते हैं कि फोन जल्द लॉन्च हो सकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































