कई अफवाहों के बाद, OnePlus ने आखिरकार अपने नए टैबलेट OnePlus Pad Go की लॉन्च की तारीख से पर्दा उठा दिया है। कंपनी का ये नया टैबलेट भारत में 6 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च होने वाला है।
OnePlus का कहना है कि इस नए टैबलेट Pad Go के साथ कंपनी का उद्देश्य डिज़ाइन और यूज़र के अनुभव से बिना कोई समझौता किये OnePlus इकोसिस्टम को एक बड़े यूज़र बेस तक तक पहुंचाना है।
आज कंपनी ने इसका पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि इसका डिज़ाइन पहले OnePlus Pad जैसा ही है। कर्व्ड डिज़ाइन, वही हरा रंग, रियर पैनल पर बीच में कैमरा, डिज़ाइन प्रीमियम और सादा है। इसके रियर पैनल पर हरे रंग के ही दी शेड हैं, नीचे टेक्सचर है और ऊपर जहां कैमरा है, वहाँ यही हरा रंग ग्लॉसी फिनिश के साथ दिखता है।
हालांकि कंपनी ने इसके फीचरों पर अभी रौशनी नहीं डाली है, लेकिन Digital Trends के साथ हुए एक इंटरव्यू में OnePlus के सीओओ और प्रेज़िडेंट, Kinder Liu ने इस बात की पुष्टि की है कि इसमें 2.4K डिस्प्ले होगी और साथ ही ये TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आएगा, यानि आँखों के लिए आरामदायक होगा।
इसके अलावा OnePlus Pad Go में Android 13 आधारित Oxygen OS 13.1 मिलेगा। OnePlus Pad की तरह, इस दूसरे टैबलेट में भी Content Sync सपोर्ट होगा, जिसके साथ OTP वेरिफिकेशन मैसेज को सिंक कर सकते हैं, सेलुलर डाटा शेयर कर सकते हैं और OnePlus फ़ोन के साथ टेक्स्ट मैसेज भी शेयर कर सकते हैं।
इसके अन्य फीचरों जैसे बैटरी, चिपसेट इत्यादि के बारे में जानकारी अभी नहीं आयी है, लेकिन अब जब लॉन्च डेट नज़दीक है, तो फीचरों के लीक होने की सम्भावना भी काफी है, जिन्हें हम आपके साथ यहीं शेयर करेंगे। इस नए टैबलेट को OPD2304 और OPD2305 मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है और पूरे आसार हैं कि ये Wi-Fi और सेलुलर, दोनों वैरिएंट्स में आएगा। and cellular versions. To remind you, the OnePlus Pad was released only in the Wi-Fi model.
OnePlus के अन्य डिवाइसों की तरह, OnePlus Pad Go भी Amazon और Flipkart के साथ OnePlus India की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।