भारत में OPPO F31 Series लॉन्च हो गई है। इस सीरीज़ में तीन नए स्मार्टफोन OPPO F31, OPPO F31 Pro और OPPO F31 Pro+ 5G शामिल हैं। सभी फोन्स में इस बार बड़ी 7000mAh बैटरी, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, पहले से बड़े वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम और दमदार प्रोसेसर दिए गए हैं। खास बात ये है कि इनका डिज़ाइन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आया है। आइये जानते हैं कि भारत में ये कौन से खास फीचरों के साथ और किस कीमत पर उपलब्ध होंगे।
इन सभी स्मार्टफोनों की सबसे बड़ी ताकत है इनकी 360° Armour Body, जो मल्टी-लेयर शॉक एब्जॉर्प्शन के साथ आती है। यानि फोन हाथ से गिर भी जाए या पानी-धूल लग जाए, तब भी ये IP69, IP68 और IP66 रेटिंग्स की वजह से सुरक्षित रहते हैं। OPPO F31 सीरीज़ को SGS से A+ सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे ये साफ है कि लंबे समय तक हैवी यूज़ में भी फ्रेम रेट्स और टच रिस्पॉन्स स्मूद बने रहेंगे।
ये पढ़ें: iPhone Air vs Galaxy S25 Edge: सबसे स्लिम iPhone या ज्यादा पावरफुल Samsung?
Oppo F31 series के सभी फोनों में 7,000mAh की बैटरी, 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 30 मिनट में 58% तक चार्ज हो जाती है। गेमिंग के दौरान फोन को कूल रखने के लिए इसमें बायपास चार्जिंग भी दी गई है। इतना ही नहीं, ये सभी फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और अंडरवॉटर फोटोग्राफी तक सपोर्ट करते हैं।

OPPO F31 Series की भारत में कीमत
OPPO F31 में दो स्टोरेज वैरिएंट आये हैं, जिन्हें आप नीले (Midnight Blue), हरे (Cloud Green) और लाल (Bloom Red) रंगों खरीद सकते हैं।
- 8GB+128GB – ₹22,999
- 8GB+256GB – ₹24,999
OPPO F31 Pro को केवल दो सुनहरे (Desert Gold) और ग्रे (Space Grey) रंगों में लॉन्च किया गया है। लेकिन वहीँ इसे आप तीन स्टोरेज मॉडलों में खरीद सकते हैं।
- 8GB+128GB – ₹26,999
- 8GB+256GB – ₹28,999
- 12GB+256GB – ₹30,999
OPPO F31 Pro+ भी दो मॉडलों में आया है। हालांकि इसे तीन रंगों में पेश किया गया है, जो काफी अलग हैं – नीला (Gemstone Blue), सफेद (Himalayan White) और गुलाबी (Festive Pink)
- 8GB+256GB – ₹32,999
- 12GB+256GB – ₹34,999
ये तीनों स्मार्टफोन Flipkart, Amazon और ऑफलाइन स्टोरों पर उपलब्ध होंगे। Pro सीरीज़ की सेल 19 सितंबर से और बेस मॉडल Oppo F31 की 27 सितंबर से शुरू होगी। इनके प्री-आर्डर आज से ही शुरू हैं।
ये पढ़ें: क्या Samsung Galaxy F17 5G बनेगा बेस्ट बजट 5G फोन? देखें स्पेसिफिकेशन और कीमत
OPPO F31 स्पेसिफिकेशन

F31 मॉडल उन यूज़र्स के लिए है जो बजट फ्रेंडली फोन में पावरफुल परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 6.5-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर मौजूद हैं। कैमरा की बात करें तो, इसमें 50MP OIS प्राइमरी रियर कैमरा और 16MP सेल्फी सेंसर मौजूद हैं।
साथ ही फोन की 360° आर्मर बॉडी (Armour Body) इसे मज़बूत और IP69, IP68, IP66 रेटिंग इसे वॉटर और डस्ट प्रोटेक्टेड बनाती है। इसके अलावा 7000mAh की बैटरी के साथ आपको इसमें दिनभर चार्जिंग की टेंशन नहीं होगी और और 80W फ़ास्ट चार्जिंग से ये जल्दी चार्ज भी होगा।
स्पेसिफिकेशन:
- डिस्प्ले: 6.57-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1400 निट्स ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300 (6nm)
- रैम/स्टोरेज: 8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज
- कैमरा: 50MP + 2MP रियर, 16MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 7000mAh, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
- बिल्ड: 360° Armour Body, IP66/IP68/IP69 रेटिंग
- सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित ColorOS 15
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB Type-C
- ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो
- वज़न: 185 ग्राम
OPPO F31 Pro स्पेसिफिकेशन

मल्टीटास्किंग और परफॉरमेंस के मामले में OPPO F31 Pro आपके लिए थोड़ा और बेहतर हो सकता है। ये फोन MediaTek Dimensity 7300-Energy प्रोसेसर के साथ आया है। इसमें 12GB तक की RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है।
फोन में AI आधारित फीचर्स भी हैं, जैसे AI VoiceScribe और AI Call Assistant, जो प्रोफेशनल्स के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं।
इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलता है और सेल्फी लवर्स के लिए यहां 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
स्पेसिफिकेशन:
- डिस्प्ले: 6.57-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300-Energy (4nm)
- रैम/स्टोरेज: 8GB / 12GB RAM, 128GB / 256GB स्टोरेज (UFS 3.1)
- कैमरा: 50MP + 2MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 7000mAh, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
- बिल्ड: 360° Armour Body, MIL-STD-810H, IP66/IP68/IP69 रेटिंग
- AI फीचर्स: AI VoiceScribe, AI Call Assistant, OPPO Docs
- सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित ColorOS 15
- ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB Type-C
- वज़न: 190 ग्राम
ये पढ़ें: Samsung S25 जैसा लुक, 6000mAh बैटरी के साथ आया ये बजट फोन, कीमत इतनी कम कि यकीन नहीं होगा
OPPO F31 Pro+ स्पेसिफिकेशन

वहीँ Oppo F31 Pro+ उनके लिए है, जो हैवी गेमिंग, स्मूथ मल्टीटास्किंग के साथ साथ बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव भी चाहते हैं। ये इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल कहा जा सकता है। इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, Adreno 720 GPU और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ मिलता है।
इसके अलावा फोन में 6.8-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। कैमरा की बात करें तो, इसमें भी 50MP OIS प्राइमरी रियर सेंसर + 2MP सेकेंडरी लेंस है। वहीँ फ्रंट पर 32MP का कैमरा है। खास बात यह है कि यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और अंडरवॉटर फोटोग्राफी भी सपोर्ट करता है।
स्पेसिफिकेशन:
- डिस्प्ले: 6.8-इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: Snapdragon 7 Gen 3 (4nm) + Adreno 720 GPU
- रैम/स्टोरेज: 8GB / 12GB RAM, 256GB स्टोरेज (UFS 3.1)
- कैमरा: 50MP OIS + 2MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी: 7000mAh, 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
- बिल्ड: 360° Armour Body, MIL-STD-810H, IP66/IP68/IP69 रेटिंग
- फीचर्स: 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, अंडरवॉटर फोटोग्राफी सपोर्ट
- सॉफ्टवेयर: Android 15 आधारित ColorOS 15
- ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो
- कनेक्टिविटी: 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB Type-C
- वज़न: 195g–204g (कलर पर निर्भर)
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।