- Oppo Find N5 अगले साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हो सकता है।
- OnePlus Open 2 को इसके रिब्रांडेड वर्जन के रूप में भारत में पेश किया जा सकता है।
- फ़ोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
हाल ही में Oppo ने चीन में Find X8 और Find X8 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है, और अब कंपनी इसके Ultra वैरिएंट को लॉन्च कर सकती है, खबरों के अनुसार इसे 2025 के शुरूआती महीनों में पेश किया जा सकता है, इसके अतिरिक्त कंपनी Oppo Find N5 को भी अगले साल तक लॉन्च कर सकती है, ये एक फोल्डेबल फ़ोन होने वाला है। एक चीनी टिपस्टर द्वारा इस फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स को रिवील किया गया है, जिसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Reliance ने पेश किया Reliance Jio Diwali offer 2024, इन प्लान्स के साथ मिलेंगे शानदार फायदें
Oppo Find N5 स्पेसिफिकेशन्स लीक
इसकी जानकारी एक चीनी टिपस्टर “Digital Chat Station” द्वारा एक Weibo पोस्ट के माध्यम से साझा की गयी है। जानकारी के अनुसार फ़ोन में एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। फ़ोन का इंजीनियरिंग प्रोटोटाइप Find N3 की तरह ही हो सकता है। बात करें स्क्रीन साइज की तो कंपनी इस फ़ोन में 2K+ रिसोल्यूशन के साथ एक बड़ी स्क्रीन दे सकती है।
फ़ोन में ड्यूल सेल बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ 5,565mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसमें (2,460mAh + 3,105mAh) का उपयोग किया जा सकता है, हालाँकि चार्जिंग सम्बंधित जानकारी अभी सामने नहीं आयी है, लेकिन ये एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है, क्यूंकि इसके पिछले वर्जन में मात्र 4,805mAh की बैटरी को शामिल किया गया था। फ़ोन लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Elite द्वारा संचालित हो सकता है।
फ़ोन में Hasselblad ब्रांडिंग के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 50 मेगापिक्सल (3x) टेलीफ़ोटो कैमरा का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। फ़ोन का साइज फोल्ड होने पर 9.x mm हो सकता है। फ़ोन को पतला रखने के लिए इसमें कस्टम मेड स्लिम USB-C पोर्ट का उपयोग किया जा सकता है।
इस फ़ोन को चीन में पेश किया जा सकता है, और कंपनी इसके रिब्रांडेड वर्जन के रूप में OnePlus Open 2 को वैश्विक बाजार में पेश कर सकती है, जिसमें भारत का भी नाम शामिल है, हालाँकि ये भारत में कब तक लॉन्च होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।
ये पढ़ें: Realme GT 7 Pro Mars डिजाइन आया सामने, इन फीचर्स के साथ होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।