Find X8 Ultra के साथ कंपनी अपनी आगामी Oppo Find X8s सीरीज को भी लॉन्च करने वाला है। पिछले हफ्ते से प्री बुकिंग शुरू करने के बाद कंपनी ने हाल ही इस सीरीज के Oppo Find X8s, Find X8s Plus डिजाइन को ऑफिशियल प्रोडक्ट पेज के माध्यम से रिवील कर दिया है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Google pixel 9a की सेल 16 अप्रैल से होगी शुरू, मिलेगा इस कीमत पर
Oppo Find X8s, Find X8s Plus डिजाइन रिवील
कंपनी ने दोनों फोन के प्रोडक्ट पेज को पब्लिश कर दिया है। जहां फोन के कलर ऑप्शंस और स्टोरेज वेरिएंट्स की जानकारी के साथ फोन की तस्वीरें भी साझा की गई है।
Oppo Find X8s डिजाइन
प्रोडक्ट पेज के अनुसार Oppo Find X8s को Cherry Blossom Pink, Moonlight White, Island Blue, और Starry Black इन चार रंगों में पेश किया जा सकता है। फोन में हमें 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+256GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB पांच स्टोरेज वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं।
पोस्टर इमेज के अनुसार फोन को 6.32 इंच के OLED पैनल वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के चारों ओर 1.25mm पतले बिजल्स नजर आ रहे हैं। ये Dimensity 9400 Plus चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,700mAh की बैटरी दी जा सकती है।
फोन ColorOS 15 के साथ Android 15 पर रन हो सकता है। इसकी मोटाई 7.73mm और वजन 179g हो सकता है। इसमें IP68/69 रेटिंग की सुरक्षा दी जा सकती है।
Oppo Find X8s Plus
इस फोन को कंपनी 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB, और 16GB+1TB इन चार स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश कर सकती है। फोन को Hyacinth Purple, Moonlight White, और Starry Black इन चार रंगों में पेश किया जा सकता है।
फोन में Dimensity 9400 Plus चिपसेट का उपयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त दोनों फोन्स में पुश टाइप Magic Cube बटन दिया जा सकता है, जो अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस कर सकता है।
ये पढ़ें: अपकमिंग CMF डिवाइसेस को Nothing ने टीज किया, इस महीने हो सकते हैं यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।