दोस्तों, अगर आपका वीकेंड प्लान अब तक तय नहीं हुआ है, तो इस बार OTT प्लेटफॉर्म्स आपके लिए ज़बरदस्त एंटरटेनमेंट पैकेज लेकर आए हैं। Netflix, Prime Video, JioHotstar और Zee5 पर कई नई फिल्में और शोज़ रिलीज़ हो रहे हैं। इनमें से कुछ सिनेमाघरों में रिलीज़ के बाद और कुछ एक्सक्लूसिव ऑनलाइन प्रीमियर के तौर पर इस हफ्ते आने वाले हैं। सितंबर के इस आखिरी हफ्ते में, चाहे आपको रोमांटिक ड्रामा देखना हो, इंटेंस क्राइम थ्रिलर या Marvel का action-packed universe, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ खास है। तो चलिए, देखते हैं इस बार OTT Releases This Week की लिस्ट में आपके लिए क्या ख़ास है।
ये पढ़ें: OTT Release This Week: Aryan Khan से लेकर Jolly LLB 3 तक इस हफ्ते में मिलेगा फुलटू एंटरटेनमेंट
Two Much with Kajol & Twinkle – Prime Video (25 सितम्बर)

कॉमेडी और कैंडिड बातचीत पसंद करने वालों के लिए Kajol और Twinkle Khanna का नया टॉक शो Two Much with Kajol & Twinkle आपके वीकेंड को हल्का-फुल्का बना सकता है। इस शो के पहले इस सीज़न में सलमान खान, आमिर खान, आलिया भट्ट और गोविंदा जैसे सितारे शामिल होंगे। यहां हंसी-मजाक के साथ-साथ ऐसे किस्से सुनने मिलेंगे जो शायद आपने पहले कभी न सुने हों। OTT Releases This Week की लिस्ट में ये शो कैज़ुअल से ज़्यादा रियल और रॉ बातचीत का मज़ा देगा।
Son of Sardaar 2 – Netflix (26 सितम्बर)

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की Son of Sardaar 2 भी इस हफ्ते Netflix पर आ रही है। कहानी वहीं से आगे बढ़ती है, जहां पहली फिल्म खत्म हुई थी। लेकिन इस बार सेटिंग पंजाब से हटकर स्कॉटलैंड की गलियों में होगी। फिल्म में जस्सी (अजय देवगन) और डिंपल (मृणाल) की शादीशुदा जिंदगी में आई मुश्किलें, एक नई सिख शादी की हलचल और गैंगस्टर-स्टाइल फाइटिंग देखने को मिलेगी। थिएटर में इसे मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले थे, लेकिन OTT पर ये नया रंग जमाएगी या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।
ये पढ़ें: Mirzapur 4 से लेकर Panchayat 5 तक – अगले साल ये वेब सीरीज़ OTT पर मचाएंगी धमाका
Dhadak 2 – Netflix (26 सितम्बर)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की Dhadak 2 की सूची में शामिल है। ये एक हार्ड-हिटिंग सोशल ड्रामा है। ये फिल्म तमिल क्लासिक Pariyerum Perumal का रीमेक है। ये फिल्म भी आपको जातिगत भेदभाव के बीच पनपती प्रेम कहानी को दिखाती है। सिद्धांत यहाँ नीलेश नाम के लॉ स्टूडेंट बने हैं, जो दलित समुदाय से आते हैं, और तृप्ति हैं विधि, जो एक ऊँची जाति की लड़की है। फिल्म में जातिवाद, पहचान और अपने हक़ के लिए बगावत जैसे बड़े मुद्दों पर बात होती है। सिनेमाघरों में इस फिल्म को पहली Dhadak जितना प्यार नहीं मिला, लेकिन OTT पर लोग इसे शायद ज़्यादा पसंद करें।
Janaawar – The Beast Within – ZEE5 (25 सितम्बर)

अगर आपको intense crime thriller पसंद है, तो Janaawar – The Beast Within आपके लिए है। ये कहानी है, इंस्पेक्टर हेमंत कुमार (भुवन अरोड़ा) की, जो एक हेडलेस बॉडी, गुमशुदा शख्स और सोने की चोरी जैसे केस सुलझा रहे हैं। चंद गांव की पृष्ठभूमि पर बनी ये सीरीज़ भ्रष्टाचार और पुराने सामाजिक प्रथाओं के टकराव को दिखाती है। गहराई से बुनी गई कहानी और कच्चे-खुरदरे अंदाज़ की पेशकश इसे देखने लायक बना देती है।
ये पढ़ें: Panchayat Season 5: क्या सचिव जी छोड़ देंगे फुलेरा? सस्पेंस हुआ और गहरा
The Guest – Netflix (24 सितम्बर)

कोलंबियन थ्रिलर The Guest शादीशुदा रिश्ते की उलझनों और तीसरे व्यक्ति की एंट्री से पैदा हुई ड्रामा-थ्रिल का तड़का लगाती है। इसमें कार्मेन विलालोबस और लॉरा लोंडोनो लीड रोल्स में हैं। अगर आपको psychological thrillers पसंद हैं, तो ये सीरीज़ आपके इस वीकेंड के बिंजवॉच की लिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए।
House of Guinness – Netflix (25 सितम्बर)

Steven Knight (Peaky Blinders fame) का नया शो House of Guinness 19वीं सदी के डबलिन और न्यूयॉर्क की दुनिया में ले जाएगा। Guinness Brewery चलाने वाले परिवार की पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही खींचतान, राज़ और टकराव यहां सामने आएंगे। ऐतिहासिक ड्रामा लवर्स के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है।
Hridayapoorvam – JioHotstar (26 सितम्बर)

OTT Releases This Week की लिस्ट में, मलयालम फिल्म Hridayapoorvam दिल छू लेने वाली कहानी है। इसमें संदीप (मोहलाल) का किरदार है, जिन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट करवाया है। और अब वो अपने हार्ट डोनर की बेटी (मलविका मोहनन) की सगाई में शामिल होने जाते हैं और वहां भावनाओं, दूसरे मौके और उनके अंदर बदलाव की कहानी शुरू होती है। ये फॅमिली ड्रामा आपको ज़रूर पसंद आएगा।
Odum Kuthira Chaadum Kuthira – Netflix (26 सितम्बर)

फहाद फासिल और कल्याणी प्रियदर्शन की ये मलयालम एक rom-com है। ये कहानी एक दूल्हे और एक अकेली रहने वाली लड़की का सफर दिखाती है। हल्की-फुल्की और मज़ेदार कहानी होने के कारण ये वीकेंड पर सुकून पाने के लिए बेहतरीन विकल्प है।
The Fantastic Four: First Steps – Prime Video/Apple TV+ (अभी से उपलब्ध है)

अब बारी है Marvel फैंस की। उनके लिए इस हफ्ते Fantastic Four: First Steps रिलीज़ हो रही है। ये एक retro-futuristic अंदाज़ में है, जिसमें 1960 की सेटिंग दिखती है। Silver Surfer और Galactus जैसे विलनों के साथ ये फैमिली एक्शन ड्रामा काफी अच्छा लगता है। यह कहानी कई ब्रह्मांडों से जुड़ी बड़ी चुनौतियों और सुपरहीरोज़ के आपसी रिश्तों दोनों को दिखाती है।
Marvel Zombies – JioHotstar

Marvel Universe की एक और धमाकेदार एंट्री है – Marvel Zombies, जो What If…? सीरीज़ से प्रेरित है। यह एनिमेटेड शो काले हास्य, डरावने माहौल और जबरदस्त एक्शन का संगम होगा। सुपरपावर वाले किरदारों और ज़ॉम्बीज़ के बीच का ये टकराव Marvel fans के लिए ज़रूर देखने लायक साबित होगा।

तो दोस्तों, अब तो आपके पास वीकेंड प्लान की कमी नहीं रही। चाहे आप Son of Sardaar 2 जैसी मसाला फिल्म देखना चाहें, Janaawar जैसे डार्क थ्रिलर, या फिर Marvel के Fantastic Four और Marvel Zombies, हर किसी की पसंद के लिए कुछ न कुछ मौजूद है।
तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताइए, OTT Releases This Week की इस लिस्ट में से, इस हफ्ते आपकी binge list में सबसे ऊपर कौन सा नाम होगा?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।