Panchayat Season 4 का इंतज़ार काफी सारे लोगों को है, कि कब एक बार फिर फुलेरा की गलियों से राजनीति की गर्माहट और सचिव जी की खट्टी मीठी बातों के साथ पंचायत का नया डोज़ मिले। जी हां, Panchayat वेब सीरीज़ के चौथे सीज़न की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। Amazon Prime Video ने इस शो की 5वीं सालगिरह पर इस बड़े अपडेट की पुष्टि की। पंचायत का पहला सीज़न साल 2020 में आया, जिसकी कहानी लोगों को बेहद पसंद आयी और धीरे धीरे तीन सीज़नों के साथ इसकी एक अलग ही फैन फोल्लोविंग बन गयी है। ये कहानी एक साधारण से व्यक्ति के गाँव में ट्रांसफर से शुरू हुई थी, जो अब सीज़न 4 में पंचायत चुनाव के घमासान तक आ पहुंची है। इसकी रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है। चुकी है – 2 जुलाई 2025।

Panchayat Season 4: कहां देखें और क्या है खास?
इस नए सीज़न की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां तीसरा सीज़न अंत हुआ था। इसमें भूषण के खुल्लम-खुल्ला चैलेंज दिया था, जिसके बाद अब प्रधान जी और उनकी कुर्सी के बीच की लड़ाई तेज़ हो चुकी है। गांव की राजनीति और थोड़ी सोशल कॉमेडी के साथ ये सीज़न पहले आये सीज़नों से ज़्यादा मनोरंजन कर सकता है।
इस बार भी शो Amazon Prime Video पर ही स्ट्रीम होगा। Prime मेंबर्स इसे 2 जुलाई 2025 से मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। इसका एक टीज़र भी सामने आया है, जिसके अनुसार इस बार सचिव जी (जितेंद्र कुमार) कुछ व्यक्तिगत मसलों से जूझते नज़र आएंगे। वहीं मंजू देवी, भूषण और बनराकस जैसे किरदार पॉलिटिकल समीकरणों को एक नया मोड़ देंगे।
सीज़न 4 की स्टारकास्ट और मेकर्स
Panchayat Season 4 में भी आपको मुख्य भूमिकाओं में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सांविका और अशोक पाठक जैसे अभिनेता नज़र आएंगे। इसका निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और कहानीकार हैं – चन्दन कुमार।
क्या आप भी फिर एक बार फुलेरा की पंचायत के लिए तैयार हैं ?
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।