भारत में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए PF (प्रोविडेंट फंड) एक बड़ा सहारा होता है। बहुत से लोग प्रोविडेंट फंड का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि साल भर एक निर्धारित रकम आपको जमा करनी होती है, साल दर साल इस पर कुछ ब्याज भी मिलती है। साथ ही सबसे अच्छी बात ये है कि जब आप इसे किसी भी इमरजेंसी में निकालते हैं, तो आपको कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ता। लेकिन जब बात PF withdrawal यानि PF निकालने की आती है, तो ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि ये बैंक जाकर एक लंबी कतार में खड़े होने की प्रक्रिया होगी। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है! आज के डिजिटल भारत में EPFO ने PF withdrawal online process की सुविधा भी दी है, जो एक आसान प्रक्रिया है। अब बिना किसी फिज़िकल डॉक्युमेंट के भी आप कुछ ही क्लिक में PF का पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर आप भी “how to withdraw PF online” या “PF withdrawal process step-by-step” जैसी चीज़ें इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
PF ऑनलाइन निकालने के लिए ज़रूरी शर्तें
PF ऑनलाइन निकालने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ये चार ज़रूरी चीज़ें सुनिश्चित करें:
- UAN (Universal Account Number) एक्टिव होना चाहिए और आधार से लिंक होना चाहिए।
- PAN कार्ड और बैंक डिटेल्स अपडेटेड होनी चाहिए।
- आपके EPFO रिकॉर्ड में सभी जानकारी सही होनी चाहिए (जैसे नाम, जन्मतिथि, जॉइनिंग और एग्जिट डेट)।
- KYC पूरा होना चाहिए।
अगर ये सभी शर्तें पूरी हैं, तो PF का पैसा ऑनलाइन निकालना (PF withdrawal online process) आपके लिए काफी सरल हो जाएगा।
Composite Claim Form: एक फॉर्म, कई काम
2017 के बाद से EPFO ने PF निकालने के लिए एक Composite Claim Form लॉन्च किया है, जिससे आप कई कारणों से पैसा निकाल सकते हैं:
- शादी
- बच्चों की पढ़ाई
- मकान खरीदना
- मेडिकल इमरजेंसी
इन सब मामलों में अब आपको कोई डॉक्युमेंट या सर्टिफिकेट अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है, बस KYC अपडेटेड होना चाहिए।
सुरक्षा के लिए Aadhaar OTP और Face Verification ज़रूरी
EPFO ने फर्जीवाड़े से बचने के लिए अब Aadhaar OTP और फेस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। यानि अब हर क्लेम को वेरिफाई करने के लिए आपके आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और कैमरा एक्टिवेशन ज़रूरी होगा।
कितनी देर में आएगा पैसा?
अगर आपके डॉक्युमेंट सही हैं और वेरिफिकेशन पूरा है, तो PF क्लेम 3 वर्किंग डेज़ में ऑटोसेटल हो जाता है। यानि सिर्फ 72 घंटों में पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा।
ऑनलाइन PF कैसे निकालने – PF withdrawal online process guide
Step 1: EPFO की वेबसाइट पर जाएं – https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in या फिर UMANG ऐप खोलें।
Step 2: UAN और पासवर्ड से लॉगिन करें।
Step 3: ‘Online Services’ सेक्शन में जाएं – ‘Claim (Form-31, 19, 10C)’ चुनें।
Step 4: Withdrawal का कारण चुनें (जैसे शादी, मेडिकल आदि) और रकम दर्ज करें।
Step 5: Aadhaar OTP या Face Verification से वेरिफाई करें।
Step 6: यदि सारी जानकारी सही है, तो पैसा तीन दिन के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
किन हालात में तुरंत PF निकाला जा सकता है?
अगर आप विदेश जा रहे हैं या कोई महिला कर्मचारी शादी की वजह से नौकरी छोड़ रही है, तो उसे 2 महीने का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। ऐसे मामलों में आप तुरंत PF निकाल सकते हैं।
निष्कर्ष:
PF निकालना अब पहले जितना पेचीदा नहीं रहा। अगर आपने अपने KYC डॉक्युमेंट्स अपडेट कर रखे हैं और EPFO पोर्टल में आपकी सारी जानकारी सही है, तो कुछ ही क्लिक में आप जरूरत के समय PF का पैसा पा सकते हैं, वो भी बिना लाइन में लगे, बिना डॉक्युमेंट जमा किए।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।