जब भी Poco F-सीरीज़ के फोनों की बात आती है, तो मेरी दिलचस्पी बढ़ जाती है और इसका कारण है सबसे पहले आया Poco F1, जो मुझे काफी पसंद आया था और एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी फ़ोन था। Poco F-सीरीज़ में बेहतरीन फ़ीचर सेट, स्टोरेज, एक अच्छा कैमरा सेटअप, और एक ऐड-फ्री, ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर, ये सभी एक अच्छे बजट में मिलते हैं।
भारतीय बाज़ार में Poco F1 की सफलता के बाद POCO एक अलग ब्रैंड के रूप में आया। शुरूआती कुछ साल Poco ब्रैंड के लिए बहुत अच्छे नहीं थे, लेकिन बाद में कंपनी ने कई बेहतरीन स्मार्टफोन पेश किये और 2023 तक अपने आपको बाज़ार में सफलतापूर्वक स्थापित किया। 2024 में अब फिर Poco F-सीरीज़ में एक नया वैल्यू फॉर मनी फ़ोन Poco F6 लेकर आया है, जिससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। फ़ोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट, 1.5K AMOLED डिस्प्ले और 90W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर हैं। अब देखना ये है कि क्या अपने पहले फ़ोन की ही तरह Poco F6 भी बाज़ार में राज कर पाता है या नहीं। आइये इसका जवाब इस Poco F6 रिव्यु में जानने की कोशिश करते हैं।
Poco F6 कीमतें और उपलब्धता
Poco F6 इन चार रैम और स्टोरेज विकल्पों में आएगा:
- 8GB + 256GB स्टोरेज – ₹29,999
- 12GB + 256GB स्टोरेज – ₹31,999
- 12GB + 512GB स्टोरेज – ₹33,999
इसे Flipkart से दो रंगों काले और टाइटेनियम में ख़रीदा जा सकता है।
Poco F6 रिव्यु
Pros
- बेहतरीन परफॉरमेंस
- चमकदार और क्रिस्प AMOLED डिस्प्ले
- लम्बी बैटरी लाइफ
- फ़ास्ट चार्जर साथ में मिल रहा है
Cons
- प्लास्टिक बॉडी
- ब्लोटवेयर
- स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं है
Poco F6 रिव्यु -डिज़ाइन और बिल्ड
डिज़ाइन को लेकर, Poco F6 में कुछ अलग या ख़ास नहीं है। कंपनी ने यहाँ कुछ नया नहीं किया है, हालांकि डिज़ाइन सबकी अपनी निजी पसंद होती है, तो हो सकता है कि आपके विचार मुझसे अलग हों। फ़ोन दो रंगों में आया है – काला और टाइटेनियम। इसे बनाने में पॉलीकार्बोनेट यानि प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है और इसमें साइड फ्रेम भी प्लास्टिक का ही है। रियर पैनल पर प्लास्टिक में शिमरी (चमकती हुई) फिनिश है, जिसके कारण जल्दी से इस पर उँगलियों के निशान नहीं लगते हैं। हालांकि प्लास्टिक बॉडी होने के कारण खरोंचें बहुत आसानी से लग जाती हैं। वैसे इससे बचाने के लिए फ़ोन के साथ में एक प्रोटेक्टिव केस भी दिया जा रहा है।

पिछली तरफ, दो बड़ी रिंग हैं, जिनमें वाइड एंगल कैमरा और अल्ट्रा वाइड कैमरा हैं। एक अन्य रिंग और है, जिसमें गोलाकार में ड्यूल एलईडी फ़्लैश लाइट दी गयी है। कैमरा रिंग फ्रेम से थोड़ी बाहर है, जिससे इसे सपाट या फ्लैट जगह पर रखने पर फ़ोन पूरा नहीं टिकता और और थोड़ा हिलता-डुलता रहता है। कैमरा रिंगों के सामने ही दो मार्किंग हैं, जिनमें से एक 50MP OIS है, जो कैमरे को दर्शाती है और दूसरा POCO की ब्रांडिंग।

Poco F6 इसकी 5000mAh बैटरी के साथ भी काफी हल्का महसूस होता है। कंपनी ने यहां एज यानि किनारों को काफी अच्छे से कर्व (मोड़ा है) किया है, जिससे आप इसे हाथ में काफी आराम से पकड़ पाएंगे। पोर्ट्स की बात करें तो, इसमें निचली एज पर USB Type-C है, जिससे चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर, दोनों काम हो सकते हैं। इसके अलावा यहां सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल और माइक्रोफोन भी है। ऊपर इयरपीस है, जो सेकेंडरी स्पीकर का काम भी करता है और इन दोनों से आपको स्टीरियो साउंड और साफ़ ऑडियो सुनने को मिलती है। इसके अलावा टॉप एज पर मौजूद IR ब्लास्टर से आप घर के स्मार्ट होम एप्लायंस या डिवाइसों को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Poco F5 के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को देने के बाद, इस बार कंपनी ने ये ऑप्टिकल सेंसर, डिस्प्ले के अंदर दिया है। इसके अलावा F5 में ऑडियो जैक भी है, जिसे Poco F6 में से हटा दिया गया है।
अगर आप सोच रहे हैं कि क्या Poco F6 वॉटरप्रूफ है ? तो पूरी तरह से नहीं। ये फ़ोन थोड़े बहुत पानी के छीटों से IP64 सर्टिफिकेशन के साथ सुरक्षित है। हालांकि पूरी तरह से पानी से सुरक्षा के लिए इसमें IP68 सर्टिफिकेशन नहीं है। लेकिन ये भी ध्यान रखें कि इस रेटिंग के साथ आने वाले फ़ोन भी यदि पानी से खराब होते हैं, तो कोई भी कंपनी इसे वारन्टी में कवर नहीं करती।
Poco F6 रिव्यु: डिस्प्ले और स्पीकर
इस बजट में Poco F6 सबसे बेहतरीन डिस्प्ले के साथ आने वाले फोनों में से एक है। इसमें 6.78-इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जो 1 से 120 Hz तक की अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 446 पिक्सल प्रति इंच (ppi) के साथ यहां मिलती है। इसमें 2400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 68 बिलियन रंगों को प्रदर्शित करने की क्षमता है, जिसके साथ ये काफी अच्छे विज़ुअल दिखाती है। इसके पतले बेज़ेलों के साथ आपको 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेश्यो मिलता है, जिसके साथ ये स्क्रीन और प्रीमियम लगती यही। HDR कंटेंट के लिए, इसमें HDR10 और HDR10+ सपोर्ट है, जिसके साथ आप YouTube और Amazon Prime Video पर HDR कंटेंट देख सकते हैं। साथ ही Dolby Vision सपोर्ट भी है, जो इसी बजट में हाल ही में लॉन्च हुए Realme GT 6T में आपको नहीं मिलेगा।

इस स्क्रीन की रिफ्रेश रेट जो भी आप स्क्रीन पर देख रहे हैं, उसके अनुसार 1 से 120Hz रिफ्रेश रेट के बीच एडजस्ट होती रहती है।
लेकिन रंगों की बात करें तो, फ़ोन में डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स में ये Original Color Pro मोड के साथ आता है, जिसमें रंग काफी सटीक और वास्तविक लगते हैं। हालांकि ज़्यादा ब्राइट रंग पसंद करने वाले, इसे Vivid या Saturated मोड पर स्विच कर सकते हैं। इसमें एक और Advanced मोड है, जिसमें आपको थोड़े और अधिक कंट्रोल मिलते हैं, जिससे आप अपने अनुसार रंगों में थोड़ा एडजस्टमेंट कर सकते हैं। डिस्प्ले में 2160Hz की हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, स्लीप मोड, एम्बिएंट कलर अडैप्टेशन, और डीसी डिमिंग जैसे फ़ीचर भी हैं, जो काफी हद तक आपकी आँखों की सुरक्षा कर सकते हैं।
Poco F6 में हाइब्रिड ड्यूल स्पीकर हैं। इसका टॉप एज पर मौजूद इयरपीस, सेकेंडरी या दूसरे स्पीकर के तौर पर भी काम करता है। ऑडियो क्वॉलिटी इसमें अच्छी मिलती है, लेकिन बास की कमी है और बहुत लाउड भी नहीं है।
Realme GT 6T रिव्यु - सॉफ्टवेयर और परफॉरमेंस
POCO F6 नए Xiaomi HyperOS स्किन के साथ आया है। फ़ोन एंड्रॉइड 14 आधारित HyperOS पर काम करता है और साथ में 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपग्रेड भी मिलेंगे। इस UI में कई तरह के कस्टमाइज़ेशन विकल्प जैसे आपको अन्य Xiaomi और Poco फोनों में मिलते हैं, भी नज़र आएंगे। अगर आपने पहले कभी MIUI 14 का इस्तेमाल किया है, तो HyperOS ज़्यादा नया या अलग नहीं लगेगा। ये उससे थोड़ा और स्मूथ और बेहतर एनीमेशन व ट्रांजीशन के साथ आया है।

अगर आप सोच रहे हैं कि क्या Poco F6 सॉफ्टवेयर ब्लोटवेयर के साथ आया है, तो हाँ।
POCO F6 में थोड़ा ब्लोटवेयर तो है। हमें इसमें 18 प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स मिलीं, इनमें Fitbit, LinkedIn, Jewels Blast, Netflix, Spotify, Facebook, Amazon, Snapchat, इत्यादि शामिल हैं। इनमें से कुछ काफी उपयोगी हैं और जो नहीं हैं, उन्हें आप अनइनस्टॉल कर सकते हैं।
इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण है AI, जिसकी चर्चा इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे ज़्यादा है। लेकिन इस फ़ोन में हमें कुछ ज़्यादा AI सम्बंधित नहीं मिला। इसमें जो ध्यान देने योग्य AI फ़ीचर है, वो है गैलरी में AI editor plugin। जैसे ही आप इस प्लग-इन को डाउनलोड करते हैं, आप इसे तस्वीरों में कुछ फीचरों के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे, जैसे “Magic Eraser,”, तस्वीरों में बोकेह इफ़ेक्ट जोड़ना, इत्यादि। हमें ये दोनों फ़ीचर इस्तेमाल करके देखे हैं, और ये अच्छा काम करते हैं।

इन सबके अलावा, कंपनी ने लॉन्च के समाय, कुछ दिलचस्प फीचरों का भी ज़िक्र किया था, जैसे Smart Lock Detection, Smart Always-on Display, Smart Rotating Screen, और Netflix जैसी ऐप्स के लिए AON Air Gestures। लेकिन हम अभी इन्हें टेस्ट नहीं कर पाए, क्योंकि फिलहाल से Poco के इस फ़ोन पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि निकटतम भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ ये फ़ीचर भी उपलब्ध होंगे।




Snapdragon 8s Gen 3 कैसे काम करता है ?
POCO F6 में सबसे ज़्यादा चर्चा, इसके चिपसेट Snapdragon 8s Gen 3 की ही हो रही है। इस चिप में एक Cortex X4 कोर 3.0GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है, चार 2.8GHz A720 कोर हैं और बाकी तीन A520 एफिशिएंसी कोरों की क्लॉक स्पीड 2.0GHz तक है।
POCO F6 भारत में पहला फ़ोन है, जो SD8s Gen 3 चिप के साथ आया है। इसमें 12GB तक की LPDDR5X रैम और 512 GB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। POCO ने इसमें Wildboost 3.0 टेक्नोलॉजी भी है, जो गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट को बूस्ट करने का काम करती है और 4800mm² हीट डिसिपेशन एरिया के साथ इसमें Iceloop cooling सिस्टम भी है।
POCO F6 वास्तविक परफॉरमेंस की बात करें तो, ये फ़ोन स्मूथ है और तेज़ी से रेस्पॉन्स करता है। सभी हैवी टास्क, हैवी गेम और मल्टी-टास्किंग को भी अच्छे से सँभालने में ये सक्षम है। इस पर BGMI, Call of Duty, और Real Racing 3 जैसे सभी गेम, बिना किसी रुकावट के खेले जा सकते हैं। हमने इस पर Genshin Impact खेला, जो मीडियम ग्राफ़िक्स सेटिंग्स के साथ स्मूथली चला। हालांकि हाई सेटिंग्स के साथ कुछ जगहों पर इसने थ्रोटल किया, लेकिन ये समस्या हाई-एन्ड फोनों में भी नज़र आती है और आम है। वहीँ COD: Mobile Very High ग्राफ़िक्स और Max फ्रेम रेट पर भी काफी अच्छे से चला।
हमने इस फ़ोन पर कुछ बेंचमार्क टेस्टिंग भी की है। AnTuTu पर POCO F6 का स्कोर 1.4 मिलियन है, जो कि लगभग Snapdragon 7 Gen 3 के साथ आने वाले Realme GT 6T जितना ही है। हालांकि ये iQOO Neo 9 Pro से थोड़ा पीछे रह गया, जिसका आकर 1,614,674 पॉइंट्स है। Geekbench 6 पर, इसका सिंगल कोर स्कोर 1735 पॉइंट्स है और मल्टी-कोर स्कोर 4488 पॉइंट्स है। PC Mark Work 3.0 परफॉरमेंस टेस्ट में भी इस फ़ोन ने 15,991 पॉइंट्स स्कोर किया है, और यहां ये iQOO Neo 9 Pro से बेहतर है।





Poco F6 रिव्यु - कैमरा
POCO F6 का कैमरा सेटअप, वाकई इसके प्रीडिसेस्सर पर एक बेहतर अपग्रेड है। इसका 50MP का प्राइमरी कैमरा Sony IMX882 सेंसर, OIS और EIS के साथ आता है, ये Poco F5 के 64MP Omnivision सेंसर पर एक बड़ा अपग्रेड है। इसके अलावा दूसरा कैमरा यहां 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है और ये भी F5 के 2MP के मैक्रो सेंसर के मुकाबले काफी बेहतर है, जो लोगों को निराश नहीं करेगा। एक नया 20 MP Omnivision सेल्फी कैमरा आगे की तरफ भी दिया गया है।

कैमरा इंटरफ़ेस यहां बिलकुल पहले जैसा ही है, वही टॉगल और कैमरा सेटिंग्स हैं, जो पिछले Poco फ़ोन में थे। लेकिन एक नयी और दिलचस्प चीज़ जो यहां दी गयी है वो है 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता। वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर ये कंपनी ने एक अच्छा कदम उठाया है, ये फ़ीचर काफी समय से सीमित था, लेकिन अब POCO ने वीडियो रिकॉर्डिंग पर कोई सीमा नहीं रखी है और आप एक अच्छी वीडियो बना सकते हैं।
फोटो क्वॉलिटी की बात करें तो, Poco F6 का प्राइमरी कैमरा अच्छे दिखने वाले फोटो कैप्चर करता है, जिनमें एक अच्छी डायनामिक रेंज और भरपूर डिटेल नज़र आती है। हालांकि किसी किसी स्थिति में रंगों की वाइब्रेंसी को लेकर कैमरा थोड़ा संघर्ष करता नज़र आता है, ख़ासतौर से जहां लाइटों की परिस्थिति थोड़ी अजीब या मुश्किल हो। इंडोर में, ये कैमरा अच्छी तस्वीरें लेता है, लेकिन बाहरी रौशनी के मुकाबले में, यहां डिटेल थोड़ी सॉफ्ट हो जाती हैं।
वहीँ अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर से ली गयी तस्वीरों में डिटेल और डायनामिक रेंज, प्राइमरी सेंसर के मुकाबले में कम हैं। इनमें एज-डिस्टॉरशन, यानि कोनों से तस्वीर में थोड़ी नॉइज़ दिखती है।
इसका 20 MP का सेल्फी कैमरा दिन की रौशनी में अच्छा परफॉर्म करता है एयर इन तस्वीरों में डिटेल अच्छी है, हालांकि लो-लाइट में इस कैमरा का संघर्ष भी तस्वीरों की गिरती क्वॉलिटी में नज़र आने लगता है।
Poco F6 रिव्यु - बैटरी
POCO F6 में एक बड़ी 5,000 mAh की बैटरी है और 90 W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसकी बेहतरीन बैटरी परफॉरमेंस का थोड़ा श्रेय नए और पावर एफिशिएंट ओक्टा कोर Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर को भी जाता है।
हैवी यूसेज, जैसे भारी भरकम बेंचमार्किंग ऐप्स, फोटोग्राफी और गेमिंग के साथ भी POCO F6 पूरे दिन चल जाता है। PCMark बैटरी टेस्ट में इसका स्कोर 8 घंटे और 17 मिनटों का रहा, जिसके दौरान ब्राइटनेस अधिकतम थी। वहीँ फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो, इसके साथ आने वाले 90W के चार्जर से ये बैटरी मात्र 30 मिनटों में 20% से 100% तक चार्ज हो गयी।
रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको Poco F6 खरीदना चाहिए ?
Smartprix की रेटिंग: 3.9/5
डिज़ाइन और बिल्ड
डिस्प्ले और स्पीकर
सॉफ्टवेयर और हैप्टिक्स
परफॉरमेंस
कैमरा
बैटरी और चार्जिंग
नेटवर्क और कनेक्टिविटी
अगर इसके डिज़ाइन पर गौर न करें तो, POCO F6 में इसके प्रीडिसेस्सर के मुकाबले कई महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं। प्रोसेसर में सुधार बहुत साफ़ दिख रहा है, इसके अलावा डिस्प्ले, चार्जिंग, कैमरा और सॉफ्टवेयर में किये गए अपग्रेड के साथ ये फ़ोन रोज़मर्रा में काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है। इन्हीं फीचरों के साथ ये फ़ोन मिड-रेंज में गेमर्स के लिए एक अच्छा विकल्प भी है। बैटरी लाइफ और चार्जिंग, दोनों ही काफी बेहतर हैं। हालांकि मेमोरी को न बढ़ा पाना, HyperOS में ब्लोटवेयर जैसी कुछ छोटी-छोटी कमियां हैं, लेकिन कुल मिलाकर देखें तो, इनसे इस फ़ोन की तरफ लोगों की दिलचस्पी कम नहीं होनी चाहिए।
तो अगर आप 30,000 के बजट में एक ऑल-राउंडर फ़ोन देख रहे हैं और कुछ छोटी सॉफ्टवेयर समस्याओं को दरकिनार कर सकते हैं, तो POCO F6 इस बजट में एक पॉवरफुल विकल्प है।















































