Poco भी बजट फ्रेंडली फोन्स की रेंज में अपने वेरिएंट्स को बढ़ा रहा है। हाल ही में कंपनी ने Poco M7 5G को टीज किया है। इस फोन को Poco M6 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किया जाने वाला है। फोन का लैंडिंग पेज Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हो गया है। आगे Poco M7 5G लॉन्च की तारीख और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Poco M7 5G लॉन्च की तारीख
फोन का लैंडिंग पेज Flipkart ईकॉमर्स वेबसाइट पर लाइव हो गया है, जिसमें फोन के कुछ फीचर्स के साथ लॉन्च की तारीख की जानकारी भी साझा की गई है। जानकारी के अनुसार इस फोन को 3 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी के अनुसार ये सेगमेंट का सबसे तेज फोन होने वाला है। डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पैनल पर मध्य में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है, इसके अतिरिक्त, फ्रंट में पंच होल फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। नीचे की तरफ सिम ट्रे, माइक्रोफोन, USB टाइप-C पोर्ट, और स्पीकर देखने को मिलेगा, और दाईं ओर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Poco M7 5G फीचर्स
इस फोन में 6.88 इंच का LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 600 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, और इसमें 6GB RAM के साथ 6GB वर्चुअल RAM दी जा सकती है।
अन्य लिक्स के अनुसार इसे Redmi 14C के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जा सकता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। फोन 5,160mAh बैटरी के साथ आ सकता है और 18W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
Poco M7 5G कीमत
कंपनी के अनुसार इस फोन को 10,000 रुपए से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है। फिलहाल इस फोन से संबंधित कई जानकारी सामने आना बाकी है, लेकिन लॉन्च के नजदीक आते आते हमें इसके सभी स्पेसिफिकेशंस की जानकारी देखने को मिल सकती है।
ये पढ़ें: iQOO Neo 11 सीरीज फीचर्स लीक, 2K डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।