हाल ही में POCO ने एक टीजर साझा किया था, जिसमें अक्षय कुमार को एक फोन के साथ दिखाया गया था, लेकिन इस टीजर में न ही फोन का नाम बताया गया था और न ही डिजाइन दिखाई गई थी, लेकिन अंदाजा लगाया गया था कि वो POCO M7 Plus हो सकता है, और अब कंपनी ने एक और टीजर साझा करते हुए इसकी पुष्टि कर दी है, जिसमें POCO M7 Plus लॉन्च की तारीख और डिजाइन को भी रिवील कर दिया गया है, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: Trump ने किया 50% टैरिफ का ऐलान, क्या महंगे हो जाएंगे अब iPhone?
POCO M7 Plus लॉन्च की तारीख
हाल ही में कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर साझा किया है, जिसमें फोन के भारत में लॉन्च की तारीख भी बताई गई है। टीजर के अनुसार इस फोन को 13 अगस्त, 2025 को लॉन्च किया जा रहा है। हालांकि लॉन्च के बाद फोन किस तारीख से उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।
POCO M7 Plus डिजाइन
टीजर में फोन को व्हाइट कलर में दिखाया गया है, और फोन का बैक पैनल नजर आ रहा है। फोन के चारों ओर एक ब्ल्यू और रेड कलर की लाइन है। बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल पोजीशन में कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर्स और पॉवर बटन दिया गया है, और नीचे की तरफ स्पीकर, माइक्रोफोन, और USB पोर्ट नजर आ रहा है।
क्या होंगे फीचर्स
फिलहाल कंपनी ने इसके फीचर्स से संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार फोन में 6.9 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। फोन Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है।
इसमें हमें 4GB RAM के साथ 128GB की स्टोरेज देखने को मिल सकती है। फोन में 50MP AI प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है। फोन को 15,000 रुपए से कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।
ये पढ़ें: Triumph Thruxton 400 ने ली भारत में एंट्री, क्लासिक लुक के साथ इस कीमत पर उपलब्ध
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।