POCO ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप POCO F8 Pro लॉन्च किया है और अब POCO X8 Pro के लॉन्च को लेकर भी चर्चा तेज़ है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने POCO फैन्स को थोड़ा चौंका दिया है। माना जा रहा है कि इस बार कंपनी POCO X8 और POCO F8 के बेस वेरिएंट को पूरी तरह स्किप कर सकती है। यानी “Pro” से नीचे का कोई मॉडल शायद बाज़ार में देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि इस सीरीज़ में दो ही फोन लॉन्च होंगे, लेकिन Pro मॉनिकर के साथ ही।

कौन से दो स्मार्टफोन X-सीरीज़ में लॉन्च कर सकता है POCO?

लीक्स और इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi की योजना इस बार लाइनअप को थोड़ा प्रीमियम रखने की ही है। खबर है कि POCO F8 series में सिर्फ POCO F8 Pro और POCO F8 Ultra ही देखने को मिलेंगे। वहीं X सीरीज़ में POCO X8 Pro के बाद सीधे POCO X8 Pro Max आ सकता है। इस बार कंपनी इन दोनों सीरीज़ के बेस मॉडल नहीं लेकर आएगी।
दिलचस्प बात ये है कि ये फोन पूरी तरह नए नहीं होंगे।
- POCO F8 Pro / Ultra को Redmi K90 सीरीज़ का रिब्रांडेड वर्ज़न बताया जा रहा है।
- POCO X8 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि यह असल में Redmi Turbo 5 Pro global variant हो सकता है।
यानि POCO का फोकस अब ज़्यादा पावरफुल हार्डवेयर और हाई-परफॉर्मेंस सेगमेंट पर जाता दिख रहा है।
क्या किफायती POCO फोन वाले ग्राहकों के लिए कोई मॉडल आएगा?

रिपोर्ट्स का इशारा है कि POCO अपनी बजट ऑडियंस को नजरअंदाज नहीं कर रहा है। कंपनी कथित तौर पर POCO M8 सीरीज़ का विस्तार करने पर ज़्यादा ध्यान दे रही है, ताकि एंट्री-लेवल और किफायती सेगमेंट वहीं कवर किया जा सके।
हालांकि, यहां एक ज़रूरी बात ये भी है कि ये पूरी जानकारी अभी IMEI database leaks और शुरुआती रिपोर्ट्स पर आधारित है। Xiaomi या POCO की तरफ से कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
फिर भी सवाल वही है कि क्या POCO जानबूझकर मिड-रेंज को छोड़कर सीधे “Pro-only strategy” पर जा रहा है? इसका जवाब भी लोगों को कुछ महीने में कंपनी की स्ट्रेटेजी देखकर मिल ही जायेगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।


































