Raksha Bandhan Wishes in Hindi – सावन की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला रक्षाबंधन 2025 पूरे देश में प्यार और भावनाओं के साथ कल यानि 9 अगस्त को मनाया जाएगा। ये सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का अटूट बंधन है, जिसमें सुरक्षा, साथ और भरोसा शामिल है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की दुआ करती है, और भाई उसकी रक्षा का वचन देता है। आजकल कई बार दूरी के कारण हम एक-दूसरे के पास नहीं रह पाते, लेकिन WhatsApp Status, Rakhi Messages और Raksha Bandhan Images के ज़रिए भी हम अपना प्यार भेज सकते हैं। यहां हम आपके लिए लाए हैं रक्षाबंधन 2025 की 3 सबसे लोकप्रिय श्रेणियां – भावनात्मक मैसेज, शायरी और खूबसूरत राखी इमेजेस।

ये पढ़ें: Instagram Reposting का नया ट्रेंड: अब पोस्ट शेयर करना हुआ और भी आसान!
भावनात्मक वन-लाइनर – Raksha Bandhan Wishes in Hindi
- तेरे बिना बचपन अधूरा, तेरे साथ हर याद सुनहरी।
- मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूँ कि तू मेरा भाई है, तेरी मोहब्बत मेरी ज़िंदगी की सबसे बड़ी पूंजी है।”
- तेरे साथ बचपन की हर याद और भी खूबसूरत हो जाती है, तू मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
- तू मेरी ज़िंदगी का सबसे खास हिस्सा है, रक्षाबंधन मुबारक हो।
- तेरी सफलता और खुशी मेरी सबसे बड़ी चाहत है, रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं।
- तू मेरी ढाल, मेरा सहारा और मेरी ताकत है – रक्षाबंधन मुबारक
- तू मेरे लिए ऊपरवाले का सबसे अनमोल तोहफ़ा है, हमेशा यूं ही साथ रहना।
- तेरे बिना मेरी ज़िंदगी अधूरी है, रक्षाबंधन का ये बंधन हमेशा यूं ही बना रहे।
- राखी का धागा हर साल हमें और करीब ले आता है।
- तेरे जैसा भाई मिलना मेरे लिए किस्मत का सबसे बड़ा तोहफ़ा है।
शायरी – Raksha Bandhan Messages 2025
“राखी के धागे में बंधा है विश्वास,
तेरा साथ है तो नहीं कोई आस-पास।
तेरे जैसा भाई हर किसी को मिले,
तेरी बहन होकर मैं खुद को भाग्यशाली समझूँ हमेशा।”
“तेरे बिना क्या है जीवन मेरा,
तू है तो हर दिन है सुनहरा।
रक्षाबंधन पर ये वादा है तेरा,
हमेशा रहूँगी तेरे संग गहरा।”
“तेरी कलाई की राखी, मेरे दिल का सुकून,
तेरे बिना लगता है, हर त्योहार है अधूरा जुनून।
हैप्पी रक्षाबंधन 2025!”
ये पढ़ें: सच्ची कहानियों पर बनी ये Netflix Movies सब कुछ बदल देंगी – #4 ने इतिहास रचा था
Raksha Bandhan 2025 Images Download
अगर आप Raksha Bandhan Wishes in Hindi 2025 पर सोशल मीडिया पर अपने भाई या बहन को शुभकामना देने के लिए तस्वीरें भेजना चाहते हैं, तो यहां कुछ खूबसूरत Rakhi Images Download ऑप्शन हैं:




