Chhaava फिल्म में नजर आए Vineet Kumar Singh अब जल्द ही आगामी कॉमेडी ड्रामा सिरीज़ Rangeen में नजर आने वाले हैं। हाल ही में Rangeen OTT Release की जानकारी सामने आयी है, जिसमें इनके साथ Rajshri Deshpande को भी कास्ट किया गया है। आगे इस सिरीज़ को कब और कहां देखें, और इससे जुड़ी अन्य चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: इस राज्य ने थिएटर टिकट प्राइस पर लगाया ब्रेक! अब इस दाम पर पूरे शहर में कहीं भी देखो फिल्म
Rangeen OTT Release: कब और कहां देखें?
हाल ही में इस सिरीज़ में लीड रोल में नजर आने वाले Vineet Kumar Singh ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तारीख की जानकारी साझा करते हुए बताया है, कि Rangeen वेब सीरीज़ को 25 जुलाई, 2025 को Amazon Prime Video पर रिलीज किया जाएगा।
Rangeen सिरीज़ कास्ट
इस सीरीज में Vineet Kumar Singh को लीड रोल में लिया गया है, लेकिन उन्हीं के साथ अन्य चार सितारें Rajshri Deshpande, Taaruk Raina, Sheeba Chaddha, Meghna Malik और Veeru Raw भी इस सिरीज़ में नजर आयेंगे। सीरीज को Kabir Khan Films द्वारा बनाया गया है, और इसका डिस्ट्रीब्यूटर Amazon Prime Video Original है।
ये पढ़ें: ये 87 मिनट की थ्रिलर फिल्म देख दिमाग घूम जाएगा, लोगों को आ रही काफी पसंद
Rangeen Prime Video सिरीज़ से क्या उम्मीद की जा सकती है?
ये एक कॉमेडी ड्रामा सिरीज़ है, जिसमें आपको भरपूर कॉमेडी मिलेगी ही, लेकिन इसी के साथ प्यार, वफादारी, और जीवन में स्वयं की तलाश की एक यात्रा देखने को मिलेगी। सिरीज़ में एक शादीशुदा आदमी की कहानी को दर्शाया गया है, जो सत्य की खोज में निकलता है और उसे इस अपरंपरागत यात्रा के माध्यम से पुरुषत्व और नैतिकता के साथ साथ खुद के वैल्यूज को रिवैलुएट करने का मौका देती है।
ये पढ़ें: CID 2 Cast Fees सुन सबके उड़ गए होश, इस कीमत पर कर रही टीम काम, फिलहाल इन OTT पर है उपलब्ध
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।