realme भारत में अपनी realme 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है, जिसमें realme 15 Pro और realme 15 इन दो फोन्स को शामिल किया जाने वाला है। पहले भी इनसे संबंधित कई लीक्स सामने आए थे और अब कंपनी ने इन्हें इंडिया लॉन्च के लिए AI Party Phone के रूप में टीज करना भी शुरू कर दिया है।
ये पढ़ें: Netflix की ये 5 फिल्में आपको अपने बच्चों को एक बार जरूर दिखानी चाहिए
realme 15, realme 15 Pro इंडिया लॉन्च टीजर “AI Party Phone”
कंपनी ने अपनी 15 सीरीज के दोनों फोन्स के इंडिया लॉन्च का टीजर आधिकारिक तौर पर साझा कर दिया है। हालांकि, लॉन्च की सटीक तारीख नहीं बताई गई है, बल्कि “Coming Soon” के साथ टीज किया गया है, लेकिन इससे एक नई रोचक जानकारी सामने आयी है, कि इस बार कंपनी अपनी आगामी सीरीज में कुछ नए प्रकार के AI फीचर्स को शामिल करने वाली है।
दरअसल, कंपनी ने टीजर में “AI party phone” को मेंशन किया है, जिससे ये समझ आता है, कि इस सीरीज में पार्टी से सम्बंधित कुछ AI फीचर्स को शामिल किया जाएगा। कंपनी ने इससे संबंधित किसी भी फीचर्स का जिक्र नहीं किया है। टीजर के अनुसार फोन की बिक्री लॉन्च के बाद Flipkart पर शुरू होगी।
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार हमें AI Party कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें AI आधारित इमेजिंग प्रक्रिया को शामिल किया जा सकता है, जिससे शटर स्पीड, कंट्रास्ट, सैचुरेशन को लाइटनिंग के अनुसार एडजस्ट किया जा सके, ताकि किसी कंसर्ट या हाउसपार्टी जैसी जगहों पर क्लिक की गई पिक्चर्स भी काफी अच्छी हो।
अन्य लीक्स
अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार बेस मॉडल में हमें Snapdragon 7 Gen 4 SoC देखने को मिल सकता है। फोन को 6,300mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
बेस मॉडल में हमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, and 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल इनसे संबंधित इतनी ही जानकारी सामने आयी है, लेकिन जल्द ही कंपनी इसके अन्य फीचर्स की जानकारी साझा कर सकती है।
ये पढ़ें: इस बारिश ये 5 गैजेट्स आयेंगे आपके बहुत काम, सभी के घर में होना चाहिए
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।