Realme ने हाल ही में अपने दो नए फोन Realme 15 और Realme 15 Pro को लॉन्च किया है। ज्यादातर लोग Pro वेरिएंट को पसंद करते है, हालांकि यदि आप ये फोन लेनेवाला मन बना रहे हैं, तो कीमत के आधार पर यदि Realme 14 Pro से इसकी तुलना की जाए, तो आप समझ पाएंगे, कि आपके लिए पिछला वेरिएंट अच्छा है, या ये वाला वेरिएंट अच्छा है। आगे इस लेख में हमनें आपके इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro की तुलना की है, जिस पर एक नजर डालते हैं।
ये पढ़ें: मैंने ChatGPT से बनाया डाइट प्लान और एक महीने में 3 किलो वजन हो गया कम, आप भी आजमा सकते हैं ये तरीका
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी
15 Pro का साइज 76.15 x 162.26 x 7.69 mm और वजन 187g है। फोन को Velvet Green, Silk Purple, और Flowing Silver इन तीन रंगों में पेश किया गया है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है, और बैक पैनल पर ड्यूल फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। एक कैमरा के आस पास कलर चेंजिंग पल्स रिंग है, जो नोटिफिकेशन के लिए अलर्ट देती है। फ्रंट में 4D कर्व+ पंच होल डिस्प्ले मिल जाता है। दाईं ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स मिल जाते हैं, और नीचे की तरफ सिम ट्रे, स्पीकर, माइक्रोफोन और टाइप C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन को IP66, IP68, IP69 रेटिंग की सुरक्षा के साथ पेश किया गया है।
वहीं 14 Pro का साइज 74.9 x 162.8 x 7.6 mm और वजन 179g है। इस फोन को Jaipur Pink, White Pearl, और Suede Grey इन तीन रंगों में पेश किया गया है, जिसमें से White Pearl कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। फोन की फ्रेम प्लास्टिक और बैक ग्लास की है, और बैक पैनल पर ट्रिपल फ्लैश और ड्यूल कैमरा के साथ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और फ्रंट में कर्व्ड पंच होल डिस्प्ले मिल जाता है। इसमें भी आपको दाईं ओर पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स मिल जाते हैं, और नीचे की तरफ सिम ट्रे, स्पीकर, माइक्रोफोन और टाइप C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। इसमें आपको IP66, IP68, IP69 रेटिंग की सुरक्षा मिलती है।
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: डिस्प्ले
15 Pro में 6.8 इंच का 10 बिट (2800X1280पिक्सल्स)1.5K रिजॉल्यूशन वाला हाइपर ग्लो कर्व+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6,500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 7i का उपयोग किया गया है।
वहीं 14 Pro में 6.7 इंच का (2412×1080) FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें भी Gorilla Glass 7i का उपयोग किया गया है।
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: परफॉरमेंस
15 Pro में आपको Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट देखने को मिलेगा, और ये 12GB LPDDR4X RAM और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। इसका AnTuTu स्कोर 1.09 मिलियन के आस पास है, और फोन BGMI में 90FPS को सपोर्ट करता है।
वहीं 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट का उपयोग किया गया है, और ये 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक की UFS 3.2 स्टोरेज के साथ आता है। फोन का AnTuTu स्कोर 736,220 के आस पास है, और ये भी BGMI में 90FPS को सपोर्ट करता है।
ये पढ़ें: ये नए Instagram फीचर्स बढ़ाएंगे सोशल मीडिया पर बच्चों की सुरक्षा, माँ बाप भी अभी जान लें
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: सॉफ्टवेयर
15 Pro realme UI 6 लेयर के साथ Android 15 पर रन होता है, और इसमें आपको 2 साल तक के OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन में AI Edit Genie, AI Snap Mode, AI Motion Control, और AI Glare Remover के साथ साथ AI Party फीचर्स भी दिए गए हैं।
वहीं 14 Pro भी realme UI 6 लेयर के साथ Android 15 पर ही रन होता है, और इसमें भी आपको 2 साल तक के OS अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते है, लेकिन इसमें AI Eraser, Gemini Assistant, और Circle to Search के साथ साथ AI Smart Loop और AI Screen Recognition जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: कैमरा
15 Pro के बैक पैनल पर 50MP Sony IMX896 (OIS) प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है, और मल्टी स्पेक्ट्रल सेंसर मिल जाता है। इसके अतिरिक्त, फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन 60FPS पर 4K में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
वहीं 14 Pro में 50MP Sony IMX882 (OIS) प्राइमरी कैमरा, और 2MP मोनोक्रोम कैमरा का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके फ्रंट में आपको 16MP सेल्फी कैमरा मिल जाएगा। ये फोन सिर्फ 30FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: बैटरी
15 Pro में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है, और ये 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन 25 मिनट्स में 0 से 50% तक चार्ज हो सकता है।
वहीं 14 Pro में 6000mAh की बैटरी मिलती है, और ये 45W फास्ट चार्जिंग को ही सपोर्ट करता है। ये फोन 0 से 50% तक चार्ज होने में 36 मिनट्स लगाता है।
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: कनेक्टिविटी
15 Pro में 5G, 4G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिल जाते हैं।
14 Pro में 5G, 4G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शंस
Realme 15 Pro Vs Realme 14 Pro: कीमत और निष्कर्ष
15 Pro को चार स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमत कुछ इस प्रकार है:
- 8GB + 128GB: ₹31,999
- 8GB + 256GB: ₹33,999
- 12GB + 256GB: ₹35,999
- 12GB + 512GB: ₹38,999
वहीं 14 Pro फिलहाल इस कीमत पर उपलब्ध है:
- 8GB + 128GB: ₹23,970
- 8GB + 256GB: ₹25,999
अब अगर ये समझें, कि इनमें से आपको कौनसा फोन लेना चाहिए, तो AI, कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले लगभग सभी मामलों में realme 15 Pro बेस्ट ऑप्शन है, लेकिन यहां पर कीमत में बहुत फर्क है। इसलिए, यदि आपके पास बजट कम है, तो आपको 14 Pro की तरफ जाना चाहिए, नहीं तो 15 प्रो बेस्ट है। हालांकि, आप 15 Pro पर मिल रहे 3000 रुपए के डिस्काउंट ऑफर का लाभ ले सकते हैं, जिससे इसका 8GB + 256GB वेरिएंट 30,999 रुपए की कीमत में आपको मिल जाएगा।
ये पढ़ें: ये IMDb 9 रेटिंग वाली सिरीज़ आपको देगी कॉमेडी का तड़का, कुछ अलग अंदाज में हुई है रिलीज
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।