Realme ने अपने 828 Fan Festival 2025 में एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें 15,000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये फोन सिर्फ 8.89mm मोटाई के साथ आया है और साधारण पावर बैंक से 68% हल्का भी है। Realme का कहना है कि इसमें नई battery material technology और high energy density का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इतनी बड़ी बैटरी भी स्लिम बॉडी में फिट हो सकी है।
Realme 15000mAh Battery Phone Features
कंपनी ने इस फोन में दुनिया की पहली all-silicon content anode battery दी है, जिसमें 25% silicon content मौजूद है। इसमें 1200Wh/L की world’s highest battery energy density भी है। फोन का मदरबोर्ड सिर्फ 23.4mm का है और advanced lamination process की वजह से बैटरी की मोटाई 6.48mm है।
Realme के अनुसार, ये स्मार्टफोन एक बार चार्ज होने पर 18.45 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग, 30 घंटे का गेमिंग और 50 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देगा। फोन 5.18 दिन तक लगातार इस्तेमाल या 3 महीने standby (airplane mode) में चल सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसमें 6.7-inch OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मौजूद है। साथ ही इसकी 15000mAh की बैटरी 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

Realme Chill Fan Phone (AC Phone)
Realme ने इस बड़ी बैटरी वाले फोन के साथ एक और अनोखा स्मार्टफोन पेश किया, जो एक Chill Fan Phone है। इसे कंपनी दुनिया का पहला “AC Phone” कह रही है। इसमें TEC: Thermoelectric cooler और 7700mm² VC कूलिंग सिस्टम है, जो फोन के तापमान को 6°C तक कम कर सकता है। साथ ही जब इसके IceSense Ultra डिज़ाइन में फोन का बैक सफेद से नीला हो जाता है, तब इसका तापमान 45°C से घटकर 38°C पर आता है।

हालांकि, 15,000mAh वाला फोन मार्केट में कब आएगा अभी ये तो तय नहीं है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार realme 10000mAh battery smartphone 2026 में बाज़ार में नज़र आने की सम्भावना है।
ये पढ़ें: Nano-Banana बना गूगल का मास्टरस्टोक, हर कोई कह रहा– Best photo editing tool ever
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।