Realme ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 15T 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन कंपनी की Realme 15 सीरीज़ का हिस्सा है और इसकी खासियत है इसकी बड़ी 7000mAh की बैटरी। इसके अलावा इसमें AMOLED डिस्प्ले, फ़ास्ट चार्जिंग और एडवांस AI फीचर्स भी 20,000 से कम में मिल रहे हैं। आइये इसके फीचर व कीमतों के बारे में जानते हैं।
Realme 15T 5G कीमतें व उपलब्धता
कंपनी ने Realme 15T 5G price in India की शुरूआती कीमत ₹18,999 रखी है। फोन को आप 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स में Flipkart, Realme India store और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोरों से खरीद पाएंगे। इसे तीन रंगों – Silk Blue, Suit Titanium और Flowing Silver में पेश किया गया है।
- 8GB + 128GB – ₹20,999 (ऑफर्स के बाद ₹18,999)
- 8GB + 256GB – ₹22,999 (ऑफर्स के बाद ₹20,999)
- 12GB + 256GB – ₹24,999 (ऑफर्स के बाद ₹22,999)
प्री-बुकिंग करने वालों को Realme Buds T01 बिल्कुल मुफ्त मिलेंगे। पहली सेल 6 सितंबर से शुरू होगी।

Realme 15T Specifications
Realme के इस फोन में स्पेसिफिकेशन को एक ऑल-राउंडर पैकेज के तौर पर पेश किया है। इसमें हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, नया MediaTek Dimensity प्रोसेसर, ड्यूल 50MP कैमरा और बड़ी 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन लंबे समय तक बिना चार्ज किए स्मूद परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
- डिस्प्ले: 6.57-इंच FHD+ 120Hz 4R Comfort+ AMOLED स्क्रीन, 4000 निट्स की ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6400 Max 5G, बड़ा 6050mm² AirFlow वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम
- OS: Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0, 3 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक के सिक्योरिटी अपडेट
- कैमरा:
- रियर: 50MP + 2MP ड्यूल कैमरा, AI फीचर्स (AI Edit Genie, AI Snap Mode, AI Landscape, AI Eraser, AI Smart Image Matting)
- फ्रंट: 50MP सेल्फी कैमरा, Soft Light मोड और 5 यूनिक फिल्टर्स
- बैटरी: 7000mAh, 60W की फास्ट चार्जिंग (31 मिनट में 50%), 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट
- डिज़ाइन: 7.79mm मोटाई, 181 ग्राम वज़न, Flowing Silver कलर वैरिएंट में सिर्फ 1.44mm कैमरा बंप
- अन्य फीचर: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, IP66/IP68/IP69 सर्टिफिकेशन के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, स्टेरियो स्पीकर्स, Hi-Res ऑडियो
- कनेक्टिविटी: 5G SA/NSA, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB Type-C 2.0
ये पढ़ें: Samsung Galaxy A17 5G लॉन्च: जानें कीमत, ऑफर्स और सभी स्पेसिफिकेशन्स
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।