Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 15X 5G लॉन्च कर दिया है। ये फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और मज़बूती एक साथ चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन best 5G phone under 20000 कैटेगरी में एक नया स्टैंडर्ड सेट करेगा। 16,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर आये इस फोन में 144Hz डिस्प्ले, 50MP फ्रंट कैमरा और 7000mAh बैटरी जैसे फीचर मौजूद हैं। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: YouTube Premium Lite: कम दाम में मिलेगा Ad-Free YouTube, नया प्लान चौंका देगा
Realme 15X 5G की कीमतें और उपलब्धता
इस फोन को तीन रंगों, Aqua Blue (हल्का नीला), Marine Blue (हल्का नीला) और Maroon Red (मेहरून) में लॉन्च हुआ है। Realme 15X 5G price in India इस की बात करें तो, ये तीन वैरिएंट में प्रकार से उपलब्ध हैं-
- 6GB + 128GB: ₹16,999
- 8GB + 128GB: ₹17,999
- 8GB + 256GB: ₹19,999

फोन की सेल 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से Flipkart, realme.com और रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है। लॉन्च ऑफर्स में ₹1000 UPI डिस्काउंट या ₹3000 एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ आप उठा सकते हैं।
ये पढ़ें: OnePlus 13s: Amazon Great Indian Festival में कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप पर बंपर डिस्काउंट
Realme 15X 5G स्पेसिफिकेशन
Realme 15X 5G में 6.8-इंच का HD+ Sunlight डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और ARM Mali-G57 GPU मौजूद हैं। वहीँ सॉफ्टवेयर साइड पर, ये Android 15 आधारित realme UI 6.0 पर चलता है और कंपनी ने 2 साल के Android अपडेट्स का वादा भी किया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP Sony IMX852 रियर कैमरा और 50MP OmniVision OV50D40 फ्रंट कैमरा है। इसमें dual-view video, slow motion और underwater mode जैसे फीचर्स भी आपको मिलेंगे। बैटरी की बात करें तो, इसके अंदर 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 60W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ आप पूरे दिन बैटरी की चिंता किये बिना, फोन को वीडियो रिकॉर्डिंग, लम्बे गेमिंग सेशन जैसे कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
20,000 से कम में मिलने के बाद भी, ये फोन IP68 + IP69 सर्टिफिकेशन से लैस है, यानि धूल और पानी से काफी हद तक सुरक्षित है। इतना ही नहीं, इसे Military-Grade Shock Resistance सर्टिफिकेट भी प्राप्त है। फोन का वज़न 212 ग्राम और मोटाई 8.28mm है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।