realme 16 Pro+ vs vivo V60: 2026 में किसमें मिलेगी ज़्यादा वैल्यू?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

2026 में प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन से यूज़र्स की उम्मीदें काफी बढ़ चुकी हैं। अब सिर्फ अच्छी परफॉर्मेंस काफी नहीं मानी जाती, बल्कि डिस्प्ले क्वॉलिटी, कैमरा अनुभव, बैटरी बैकअप और सॉफ्टवेयर अपडेट भी उतने ही मायने रखते हैं। इसी सेगमेंट में realme ने हाल ही में realme 16 Pro+ लॉन्च किया है और इसकी टक्कर सीधे vivo V60 से होगी।

दोनों फोन Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आते हैं, यानि बेसिक परफॉर्मेंस में कोई बड़ा फर्क नहीं है। असली अंतर उनके अप्रोच में है। realme ने जहां हार्डवेयर को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाया है, वहीं vivo का फोकस डिज़ाइन, कैमरा ट्यूनिंग और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट पर है। इसी वजह से इनमें से सही विकल्प का चयन आपकी ज़रूरतों पर निर्भर करता है। ये चयन आप इस realme 16 Pro+ vs vivo V60 की तुलना को देखकर आसानी से कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें: OnePlus 15T को लेकर बड़ा इशारा, क्या बैटरी और डिस्प्ले में होगा तगड़ा अपग्रेड?

realme 16 Pro+ vs vivo V60: डिज़ाइन

realme 16 Pro+ कंपनी के “Urban Wild Design” के साथ आता है, जिसमें मॉडर्न लुक के साथ नेचुरल टेक्सचर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले और चारों तरफ सिमेट्रिकल बेज़ल्स दिए गए हैं, जिससे स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो करीब 91% रहता है। इसका एल्यूमिनियम अलॉय फ्रेम फोन को हाथ में ज्यादा प्रीमियम और सॉलिड फील देता है, हालांकि पीछे का प्लास्टिक या सिलिकॉन बैक कुछ यूज़र्स को कम प्रीमियम लग सकता है।

वहीं vivo V60 थोड़ा अलग अप्रोच अपनाता है। इसका डिज़ाइन पतला है और वजन भी realme 16 Pro+ से थोड़ा कम है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल में यह ज्यादा आरामदायक लग सकता है। फोन के बैक पर वाइब्रेंट फिनिश दी गई है, खासकर Moonlit Blue कलर में यह ज्यादा आकर्षक दिखता है। दोनों फोन IP68/IP69 रेटिंग के साथ आते हैं, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा का भरोसा मिलता है, हालांकि realme की IP69K रेटिंग थोड़ी ज्यादा सख्त मानी जाती है।

ये भी पढ़ें: Apple का अगला बड़ा दांव, iPhone में 200MP कैमरा लाने की तैयारी

realme 16 Pro+ vs vivo V60: डिस्प्ले

डिस्प्ले के मामले में realme 16 Pro+ साफ बढ़त बनाता है। इसमें 6.8-इंच का AMOLED पैनल दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसका रेजोल्यूशन भी ज्यादा शार्प है, जिससे टेक्स्ट और विज़ुअल्स ज्यादा क्रिस्प नजर आते हैं। हाई PWM डिमिंग की वजह से कम ब्राइटनेस पर भी आंखों पर कम असर पड़ता है।

vivo V60 में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। हालांकि यह realme जितना ब्राइट या शार्प नहीं है, लेकिन रोज़मर्रा के इस्तेमाल और OTT कंटेंट के लिए यह भी फ्लैगशिप-लेवल अनुभव देता है। HDR10+ सपोर्ट दोनों फोन में मौजूद है।

realme 16 Pro+ vs vivo V60: परफॉर्मेंस और स्टोरेज

दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट पर चलते हैं, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है और Adreno 722 GPU के साथ आता है। डेली यूज़, गेमिंग और मल्टीटास्किंग में दोनों फोन लगभग समान परफॉर्मेंस देते हैं। फर्क स्टोरेज टेक्नोलॉजी में दिखता है। realme 16 Pro+ में LPDDR5X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है, जो ऐप्स और गेम्स को थोड़ा तेजी से लोड करने में मदद करता है। vivo V60 में LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है, जो सामान्य यूज़र्स के लिए पर्याप्त है, लेकिन हेवी यूज़ में realme थोड़ा ज्यादा फास्ट महसूस हो सकता है।

realme 16 Pro+ vs vivo V60: सॉफ्टवेयर

oplus_3145760

realme 16 Pro+ Android 16 आधारित realme UI 7.0 के साथ आता है, जिसमें कई AI फीचर्स और कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिए गए हैं। कंपनी इसके लिए तीन साल के Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देती है।

vivo V60 लॉन्च के समय Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आया था, लेकिन बाद में इसे Android 16 आधारित OriginOS 6 में अपग्रेड किया गया। vivo की सबसे बड़ी ताकत इसका अपडेट पॉलिसी है—चार साल के Android अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी अपडेट, जो इस सेगमेंट में इसे आगे ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लॉन्च, सर्टिफिकेशन साइट पर दिखा नया फोन

realme 16 Pro+ vs vivo V60: कैमरा

realme 16 Pro roundup

कैमरा सेगमेंट में realme 16 Pro+ का 200MP प्राइमरी कैमरा सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है। यह सेंसर OIS के साथ आता है और 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, जो वीडियो क्रिएटर्स के लिए बड़ा प्लस है। इसके साथ 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 50MP टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।

vivo V60 में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, लेकिन इसका टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर साइज के मामले में ज्यादा बड़े हैं, जिससे ज़ूम और वाइड शॉट्स में बेहतर बैलेंस मिल सकता है। फ्रंट कैमरा दोनों में 50MP का है, हालांकि vivo में ऑटोफोकस सपोर्ट मिलता है। वीडियो रिकॉर्डिंग vivo V60 में 4K 30fps तक सीमित रहती है।

realme 16 Pro+ vs vivo V60: बैटरी और चार्जिंग

realme 16 Pro+ reivew

बैटरी के मामले में realme 16 Pro+ को 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो हेवी यूज़ में ज्यादा लंबा बैकअप दे सकती है। वहीं vivo V60 में 6500mAh की बैटरी दी गई है, लेकिन इसकी 90W फास्ट चार्जिंग इसे जल्दी चार्ज करने में मदद करती है। realme 80W चार्जिंग सपोर्ट करता है, जो तेज़ है, लेकिन vivo से थोड़ा पीछे है।

ये भी पढ़ें: New Year 2026 से पहले WhatsApp ने दिया बड़ा अपडेट, देखें नए फीचर्स

realme 16 Pro+ vs vivo V60: कीमत और निष्कर्ष

भारत में realme 16 Pro+ की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है, जबकि vivo V60 36,999 रुपये से शुरू होता है। अगर आपकी प्राथमिकता बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरा है, तो realme 16 Pro+ बेहतर विकल्प बनता है। वहीं, स्लिम डिज़ाइन, ज्यादा संतुलित कैमरा अनुभव और लंबे सॉफ्टवेयर सपोर्ट को महत्व देने वाले यूज़र्स के लिए vivo V60 ज्यादा समझदारी भरा चुनाव हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageOnePlus 15T को लेकर बड़ा इशारा, क्या बैटरी और डिस्प्ले में होगा तगड़ा अपग्रेड?

OnePlus ने अप्रैल 2025 में OnePlus 13T को Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके अगले मॉडल OnePlus 15T पर काम कर रही है। ताज़ा लीक के मुताबिक, आने वाला OnePlus 15T बैटरी और डिस्प्ले के मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर आ सकता है। कहा जा रहा है कि इस …

ImageNaoto Fukasawa डिज़ाइन और 200MP कैमरा के साथ इस दिन आ रही है realme 16 Pro series

realme अपनी नंबर सीरीज़ को एक नया प्रीमियम टच देने जा रहा है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि realme 16 Pro Series भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। इस सीरीज़ में realme 16 Pro 5G और realme 16 Pro+ 5G शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस बार फोकस सिर्फ …

Image200MP कैमरा और 7000mAh बैटरी के साथ Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च, जानें दोनों फोनों में क्या है फर्क

Realme ने भारत में अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसमें Realme 16 Pro और Realme 16 Pro Plus शामिल हैं। कंपनी ने इस बार इन फोनों को अपर मिड-रेंज सेगमेंट में रखा है। इन दोनों स्मार्टफोनों के कैमरा, बैटरी और मज़बूती पर खास फोकस किया गया है। अच्छी बात यह …

ImageRealme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल फ्लैगशिप है? जानें सच

realme GT 8 Pro इस्तेमाल करते ही यह महसूस होता है कि realme इस बार एक अलग दिशा में आगे बढ़ी है। यह फोन GT 7 Pro की कॉपी नहीं है, बल्कि ज़्यादा फोकस्ड, ज़्यादा बेहतर और कई मामलों में ज़्यादा ambitious लगता है। कंपनी ने अपने गेमिंग वाली पहचान को इस बार कैमरा, डिज़ाइन …

ImageOppo ने खेला नया दांव, Reno 15 सीरीज़ में आया नया Pro Mini वैरिएंट, 200MP कैमरे से मचाएगा धूम

Oppo ने भारत में 2026 की शुरुआत अपनी नई Reno 15 सीरीज़ के साथ की है। ये सीरीज़ Reno 14 लाइनअप की सक्सेसर है और लेकिन इस बार Oppo ने प्रीमियम सेगमेंट पर ज़्यादा फोकस दिखाया है। खास बात यह है कि इस सीरीज़ में पहली बार Reno 15 Pro Mini, यानि Mini वर्ज़न पेश …

Discuss

Be the first to leave a comment.