Realme Concept Phone – Realme जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। अपनी Realme P4 सीरीज़ के लॉन्च के अगले दिन ही कंपनी ने एक ऐसे स्मार्टफोन की घोषणा कर दी है, जो बैटरी टेक्नोलॉजी में नए रिकॉर्ड बनाने वाला है। इससे पहले भी कंपनी ने मई 2025 में एक concept smartphone पेश किया था, जिसमें 10,000mAh की बैटरी और silicon-anode technology थी। इस फोन की मोटाई 8.5mm और वज़न 212 ग्राम था। अब Realme ने एक नया टीज़र जारी किया है, जिसमें लिखा है – “THE BIGGEST JUST GOT EVEN BIGGER”। तो क्या इसका अर्थ है कि कुछ ही दिनों में आने वाले Realme स्मार्टफोन में इससे भी बड़ी बैटरी (Biggest Battery Realme Phone) होगी ? आइये जानते हैं।
Realme Battery Innovation
पिछले साल अगस्त में 828 Fan Festival के दौरान Realme ने अपनी 320W SuperSonic Charge technology पेश की थी, जो 4420mAh बैटरी को सिर्फ 4 मिनट 30 सेकेंड में फुल चार्ज कर देती है। इसके बाद मई 2025 में 10,000mAh के साथ एक कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन (Realme Concept Phone) आया।
लेकिन अब, इस बार कंपनी के नए टीज़र में “1x000mAh” लिखा है, जो संकेत देता है कि अगला कॉन्सेप्ट फोन 12,000mAh या उससे और बड़ी बैटरी (Biggest Battery Realme Phone) के साथ आ सकता है।
कब लॉन्च होगा Realme का सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला फोन
Realme के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल मार्केटिंग हेड Chase Xu ने टीज़र वीडियो में कहा है कि “Battery limits broken – again. Finally meets my standards! But how big, exactly? August 27, you’ll see.” यानि यहां उन्होंने ये साफ़ कर दिया है कि ये नया सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्मार्टफोन 27 अगस्त को पेश किया जायेगा।
क्या उम्मीद की जा सकती है?
- अब तक की सबसे बड़ी स्मार्टफोन बैटरी (संभावित 12,000mAh+)
- Silicon-anode तकनीक के साथ लंबी बैटरी लाइफ
- अल्ट्रा-फास्ट 320W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की सम्भावना
ये पढ़ें: Samsung Galaxy S25 FE Leak: जल्द आ सकता है नया Fan Edition
साफ है कि Realme का ये नया कॉन्सेप्ट फोन long battery life smartphone in India 2025 और fast charging phones की कैटेगरी को एक नई दिशा देगा। अब सभी की नज़रें 27 अगस्त के लॉन्च पर हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।