realme जल्द ही चीन में अपना नया फ़ोन realme Neo 7 लॉन्च करने वाला है, हाल ही में कंपनी ने एक टीज़र के माध्यम से इसके लॉन्च की तारीख साझा की थी, फ़ोन को realme GT Neo 6 के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में 11 दिसंबर को 2:30am IST पर चीन में लॉन्च किया जाएगा, है हालाँकि इसमें से GT ब्रांडिंग को हटा दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने आधिकारिक तौर पर realme Neo 7 बैटरी की जानकारी साझा की है, इसके बारे में आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: iQOO Neo 10R इंडिया लॉन्च की जानकारी सामने आयी, इन मेमोरी ऑप्शंस के साथ होगा जल्द लॉन्च
realme Neo 7 बैटरी की जानकारी सामने आयी
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी साझा की है, जिसके अनुसार इस फ़ोन में 7000mAh टाइटन बैटरी का उपयोग किया जाने वाला है, कंपनी के अनुसार इस फ़ोन की बैटरी एक बार पूरी चार्ज होने पर 3 दिनों तक चलेगी, हालाँकि यदि आप उसमे वीडियो देखते हैं, तो आपको 23 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी, और मैप्स क उपयोग करने पर 22 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।, इसके अतिरिक्त गानें सुनने पर 89 घंटों तक और वीडियो कालिंग के दौरान 14 घंटों तक चलेगी।


यदि आप Honor of Kings जैसा हाई डेफिनेशन गेम लगातार 120 fps पर खेलेंगे तो इस फ़ोन में आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर 8 घंटों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैटरी में high-transmittance electrode का उपयोग किया गया है, जिसमें 800Wh/L की एनर्जी डेंसिटी शामिल है। बैटरी ज्यादा समय तक चल पाए, और ज्यादा ड्यूरेबल रहे इसके लिए इसमें diaphragm मटेरियल का उपोग किया गया है।
इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद भी ये फ़ोन मात्र 8.5mm मोटा है, जबकि realme Neo GT 6 में 5500mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है, और उसकी मोटाई 8.6mm है। अन्य लीक्स के अनुसार फ़ोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।
बात करें अन्य फीचर्स की, तो अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, फोन MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। पानी और धुल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग की सुरक्षा दी जा सकती है। फोन का AnTuTu स्कोर 2 मिलियन से भी ज्यादा है, और इसे 2499 yuan (लगभग 29,060 रूपए) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
ये पढ़ें: Oppo Reno 13 Pro BIS लिस्टिंग और TDRA लिस्टिंग पर नजर आया, इस महीने हो सकता है भारत में लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।